/financial-express-hindi/media/post_banners/lH4cKSgiZMcTdb9VLu9L.jpg)
Delhi Metro: अब आपको मेट्रो टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है
Delhi Metro Ticket: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. अब आपको मेट्रो टिकट खरीदने के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक खास फीचर जारी किया. DMRC शुक्रवार को अपना खुद का ऐप लॉन्च करेगा जहां यात्री क्यूआर कोड-आधारित टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं. मेट्रो का मानना है कि इससे सफर आरामदायक होगा और लोगों की कीमती समय भी बचेगा.
घर बैठे बुक करें टिकट
मेट्रो जिस ऐप को लॉन्च करेगा उसका इस्तेमाल कर आप आप आराम से घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं. अब यात्री को टोकन खरीदने के लिए कतारों में नहीं लगना होगा. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यात्री ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, इसमें रजिस्टर कर सकते हैं, टिकट खरीद सकते हैं और गेट पर सीधे अपने फोन से इसे स्कैन कर सकते हैं. अगर यात्रा के दौरान यात्री का फोन खो जाता है या डेड हो जाता है, तो उन्हें ग्राहक सेवा कियोस्क (customer care kiosk) से टिकट दोबारा खरीदना होगा.
क्या धीरे-धीरे मेट्रो टिकट हो जाएगा ऑनलाइन?
महामारी फैलने के बाद से ही DMRC टोकन को चरणबद्ध तरीके से ख़त्म करने की योजना बना रहा है. मेट्रो प्राधिकरण ने शुरुआत में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए पेपर क्यूआर कोड टिकट और फिर व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग सेवा शुरू की थी. यात्री रिडलर ऐप (Ridlr) के जरिए भी एईएल के लिए टिकट खरीद सकते हैं. सभी स्टेशन अब क्यूआर कोड-बेस्ड गेटों से सुसज्जित हैं, डीएमआरसी अब पूरे मेट्रो नेटवर्क में मोबाइल-आधारित टिकट प्रणाली का विस्तार करने के लिए तैयार है.