/financial-express-hindi/media/post_banners/wMtMX1xDIGyXIjcLMYR1.jpg)
Delhi Metro WhatsApp ticket booking:नई शुरू की गई टिकट प्रणाली का उपयोग करने के लिए, यात्रियों को 10 इजी स्टेप्स का पालन करने की आवश्यकता है.
Delhi Metro WhatsApp ticket booking: दिल्ली में रहने वाले वो लोग जो अक्सर मेट्रो का उपयोग करते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रा के लिए 'व्हाट्सऐप आधारित टिकट सेवा' शुरू की है. इस कदम का उद्देश्य लोगों के यात्रा के अनुभव को बढ़ाना है. टिकट प्रणाली के इस नए तरीके की शुरुआत से यात्रियों को डिजिटल मोड में नेविगेट करने में आसानी होगी. इससे यात्रा के दौरान कीमती समय की भी बचत होगी.
हिंदी और इंग्लिश में सर्विस उपलब्ध
हालांकि अभी तक इसकी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express line) पर 'व्हाट्सऐप बेस्ड टिकटिंग सर्विस' लॉन्च की गई है. यूजर्स एक समर्पित व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से आसानी से अपने टिकट खरीद सकते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए, यहएयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन स्टेशनों पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. गौरतलब है कि 'व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग सेवा' की शुरूआत यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक कुशल और आसन बनाएगी. यह एईएल का उपयोग कर हवाईअड्डे से आने या जाने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगा.
कैसे करना है मेट्रो के इस सर्विस का इस्तेमाल
- नई शुरू की गई टिकट प्रणाली का उपयोग करने के लिए, यात्रियों को 10 इजी स्टेप्स का पालन करने की आवश्यकता है.
- फोन की संपर्क सूची में डीएमआरसी का आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर 9650855800 सेव करें
- एईएल पर स्टेशनों के कस्टमर केयर/टिकट काउंटर पर उपलब्ध चैटबॉट क्यूआर कोड को भी स्कैन किया जा सकता है.
- अब, डिवाइस पर व्हाट्सएप खोलें और 'हाय' भेजें.
- भाषा चुनें - अंग्रेजी या हिंदी.
- ऑप्शन का यूज कर टिकट खरीदें
- जहां से आप मेट्रो ले रहे हैं और कहां उतरना है इस स्टेशन का चयन करें
- खरीदे जाने वाले टिकटों की संख्या चुनें.
- कन्फर्म करें और पेमेंट करें
- आप सीधे व्हाट्सएप चैट में एक क्यूआर कोड टिकट प्राप्त करेंगे.
- प्रवेश और निकास के लिए एएफसी गेट्स पर निर्धारित स्कैनर पर मोबाइल में क्यूआर टिकट टैप करें.