/financial-express-hindi/media/post_banners/ipNy4WMFe7YZsTYyWgzL.jpg)
Delhi Metro Parking: सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और राम कृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो पर पार्किंग 12 बजे तक बंद रहेंगे.
Delhi Metro Parking: दिल्ली मेट्रो के यात्रा करने वाले लोग ध्यान दें. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो स्टेशनों के पास पार्किंग स्थलों पर वाहनों की पार्किंग पर एक सलाह जारी की है. यह नोटिफिकेशन आज राष्ट्रीय राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत के बाद आया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही नागरिकों से विभिन्न सड़कों पर यातायात प्रतिबंधों के कारण जितना संभव हो सके मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने के लिए कहा है. एक नोटिफिकेशन में, दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि तीन मेट्रो स्टेशनों को छोड़कर सभी पार्किंग स्थान खुले रहेंगे. जो तीन मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे, उसमें सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और राम कृष्ण आश्रम मार्ग शामिल है. ये तीनों मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आते हैं. पार्किंग स्थल 11 सितंबर 2023 दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे.
दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध पार्किंग सुविधाएं
इसके नेटवर्क में 108 स्टेशनों पर बताए गए पार्किंग स्थान उपलब्ध हैं. यात्री अपने वाहन पार्क कर सकते हैं और एनसीआर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. डीएमआरसी ने पार्किंग स्थल आउटसोर्स कर दिए हैं.
पार्किंग स्थान वाले स्टेशनों की सूची
ब्लू लाइन के कुल 19 स्टेशनों पर पार्किंग की जगह है. ये हैं- शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), हिंडन नदी, शहीद नगर, दिलशाद गार्डन, झिलमिल, मानसरोवर पार्क, शाहदरा, वेलकम, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, प्रताप नगर, शास्त्री नगर, इंद्रलोक, कन्हैया नगर, केशव पुरम, नेता जी सुभाष प्लेस, कोहाट एन्क्लेव, रोहिणी पूर्व और रिठाला स्टेशन.
दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क
कार/एसयूवी का पार्किंग शुल्क छह घंटे के लिए 30 रुपये और 12 घंटे के लिए 50 रुपये है, जबकि दोपहिया वाहनों के लिए शुल्क 15 रुपये और 25 रुपये है. साइकिल के लिए, 12 घंटे के लिए शुल्क 5 रुपये है. नई दिल्ली एयरपोर्ट लाइन मेट्रो स्टेशनों और नेहरू प्लेस और हुडा सिटी सेंटर के बेसमेंट पर शुल्क ऊपर उल्लिखित कीमत से अलग है.