scorecardresearch

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में लोग कर रहे रिकॉर्ड ट्रेवलिंग, 28 अगस्त को 68 लाख लोगों ने किया सफर, DMRC का क्या है कहना?

Delhi Metro: DMRC दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाकर यात्रियों की सहूलियत के लिए लगातार काम कर रहा है.

Delhi Metro: DMRC दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाकर यात्रियों की सहूलियत के लिए लगातार काम कर रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
f6007916-f75e-11ea-b2bb-535a8d08f761_1600404350838_1631496999331

Delhi Metro: 28 अगस्त, 2023 (सोमवार) को, लगभग 68.16 लाख यात्रियों ने शहर की रैपिड ट्रांज़िट का उपयोग किया.

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाकर यात्रियों की सहूलियत के लिए लगातार काम कर रहा है. हाल ही में, इसने दिल्लीवासियों के लिए विश्वसनीय और टिकाऊ ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन किया है जो अपने आप में मील का पत्थर साबित हो सकता है. अब खबर आ रही है कि इस हफ्ते मेट्रो में रिकॉर्ड लोगों ने सफर किया है. 28 अगस्त, 2023 (सोमवार) को, लगभग 68.16 लाख यात्रियों ने शहर की रैपिड ट्रांज़िट का उपयोग किया.

क्यों लोग कर रहे मेट्रो में सफर?

इससे पहले, यात्री यात्रा की उच्चतम संख्या 10 फरवरी, 2020 को 66,18,717 दर्ज की गई थी. इसके बाद देश में कोरोना महामारी फैली और यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया. मौजूदा अभूतपूर्व यात्री संख्या चुनौतियों के दौर के बाद आई है और यह डीएमआरसी द्वारा प्रदान की गई विश्व स्तरीय परिवहन प्रणाली में दिल्ली एनसीआर के नागरिकों के लचीलेपन और विश्वास को दर्शाती है.

Advertisment

Also Read: Hero Karizma XMR में कई फीचर्स हैं सेगमेंट फर्स्ट, क्या है इस दमदार गाड़ी की 5 बड़ी खूबियां?

इतने यात्रियों ने किया सफर

सोमवार को कुल 68,16,252 यात्री ट्रेन में सवार हुए. इनमें से 7,35,116 फुटफॉल रेड लाइन में दर्ज किए गए हैं.

  • येलो लाइन: 18,66,573
  • ब्लू लाइन 1: 14,47,648
  • ब्लू लाइन 2: : 3,60,211
  • ग्रीन लाइन: 3,25,673
  • वायलेट लाइन: 6,96,958
  • पिंक लाइन: 6,71,393
  • मजेंटा लाइन: 5,63,624
  • ग्रे लाइन: 38,545
  • रैपिड मेट्रो: 49,640
  • एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन: 60,871

DMRC का क्या है कहना?

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, "यह उपलब्धि डीएमआरसी के समर्पित कर्मचारियों के प्रयासों, दिल्ली एनसीआर निवासियों के समर्थन और सुरक्षित, कुशल और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है." पिछले महीने, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश और यमुना नदी में बाढ़ के मद्देनजर, दिल्ली मेट्रो परिवहन का सबसे पसंदीदा और विश्वसनीय साधन बनकर उभरा है. पहले दो सप्ताह में कार्यदिवसों के दौरान यात्री यात्राओं ने कई दिनों में 60 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है, यह एक ऐसी घटना है जो आम तौर पर केवल सोमवार के दौरान देखी जाती है.

Dmrc Delhi