/financial-express-hindi/media/post_banners/QWXaQXgc4EnNmMAdaD98.jpg)
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से लेकर 15 अगस्त यानी रविवार की दोपहर 2 बजे किसी भी मेट्रो स्टेशंस पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. (Image- DMRC Insta)
स्वतंत्रता दिवस के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने एडवायजरी जारी कर दी है. आप अगर शनिवार से लेकर रविवार 15 अगस्त तक कहीं बाहर निकलने का प्लान कर रहे हैं तो इस एडवायजरी को जरूर जान लें. दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से लेकर 15 अगस्त यानी रविवार की दोपहर 2 बजे किसी भी मेट्रो स्टेशंस पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी यानी कि अगर इस दौरान कहीं बाहर निकलने का प्लान कर रहे हैं तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना अधिक बेहतर होगा. दिल्ली मेट्रो ने यह फैसला स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा मानकों को देखते हुए लिया है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली मेट्रो ने पार्किंग सुविधा को ही बंद किया है. मेट्रो ट्रेन की सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी.
Parking facilities will not be available at Delhi Metro stations from 6:00 AM on 14th August, 2021 till 2:00 PM on 15th August, 2021 in view of the security measures adopted on the occasion of Independence Day.
However, the Metro train services will continue to run.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें???? (@OfficialDMRC) August 12, 2021
फुल कैपिसिटी के साथ दौड़ रही हैं मेट्रो ट्रेनें
कोरोना महामारी के चलते लंबे समय तक मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बाधित थीं. इसके बाद जब इसकी सेवाएं धीरे-धीरे शुरू की गई तो आधी कैपिसिटी के साथ ही इसकी ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही थीं. पिछले महीने दिल्ली सरकार ने लेटेस्ट गाइडलाइंस जारी किया है जिसके तहत 26 जुलाई 2021 से डीएमआरसी की ट्रेनें फुल कैपेसिटी से दौड़ रही हैं. एक कोच में 50 यात्री सवार हो सकते हैं. हालांकि अभी भी मेट्रो के डिब्बों में यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की इजाजत नहीं है.
दिल्ली में पहली बार शुरू हुई फीडर इलेक्ट्रिक बसें
दिल्ली में पहली बार फीडर इलेक्ट्रिक बसें कल 12 अगस्त से शुरू हो गई हैं. डीएमआरसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. डीएमआरसी ने ट्रायल बेसिस पर पहली बार दिल्ली में गुरुवार को फी़डर इलेक्ट्रिक बसों का ऑपरेशन शुरू किया है. हालांकि इसकी सेवाएं सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. इन ई-बसों का में सिर्फ वही मेट्रो यात्री सवार हो सकते हैं, जिनके पास दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड या मेट्रो डीटीसी स्मार्ट कार्ड होगा.
And we're off!
Feeder electric buses have started operations today morning for the first time in Delhi on trial basis by DMRC. Only metro passengers having a Delhi Metro Smart Card or Metro DTC Smart Card will be allowed to avail the services on these e-buses. pic.twitter.com/QPQuMOOfCO
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें???? (@OfficialDMRC) August 12, 2021