scorecardresearch

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से कुछ राहत, लेकिन एयर क्‍वालिटी अभी भी ‘खराब’

Anti Pollution Curbs: केंद्र सरकार ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में हवा की अनुकूल गति के कारण एयर क्‍वालिटी में हुए सुधार के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान जीआरएपी) के चौथे फेज के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को रद्द करने का आदेश दिया.

Anti Pollution Curbs: केंद्र सरकार ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में हवा की अनुकूल गति के कारण एयर क्‍वालिटी में हुए सुधार के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान जीआरएपी) के चौथे फेज के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को रद्द करने का आदेश दिया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Pollution updates

Delhi Pollution: दिल्ली और एनसीआर के इलाकों की हवा में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन एयर क्वालिटी अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है. (PTI)

Delhi-NCR Pollution Latest Updates: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों की हवा में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन एयर क्वालिटी अभी भी खराब (Poor) श्रेणी में में ही बनी हुई है. हवा की दिशा, गति और वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के कारण दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण (एयर क्‍वालिटी) में रविवार को कुछ और सुधार हुआ. हवाओं की दिशा में बदलाव से पराली का धुआं अब दिल्ली-एनसीआर की ओर आना कम हुआ है. साथ ही हवा की गति भी बीते दिनों की तुलना में बढ़ी है. जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति में सुधार हुआ है. 

कहां की कैसी है हवा

आज 19 नवंबर को सुबह 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्‍वालिअी इंडेक्‍स (एक्यूआई) 290 रहा. 24 घंटे का औसत एक्यूआई प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया गया जो शनिवार को 319, शुक्रवार को 405 और गुरूवार को 419 रहा. गाजियाबाद (275), गुरुग्राम (242), ग्रेटर नोएडा (232), नोएडा (252) और फरीदाबाद (318) में भी एयर क्‍वालिटी बहुत खराब दर्ज की गई. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब", 401 और 450 के बीच को "गंभीर" और 450 से ऊपर को ‘‘अति गंभीर’’ माना जाता है.

प्रतिबंधों को रद्द करने का आदेश

Advertisment

केंद्र सरकार ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में हवा की अनुकूल गति के कारण एयर क्‍वालिटी में हुए सुधार के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान जीआरएपी) के चौथे फेज के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को रद्द करने का आदेश दिया. एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर से सभी आपातकालीन उपायों को रद्द करने का आदेश दिया है, जो केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस छह संबंधित वाहनों के दिल्ली में प्रवेश की अनुमति देते हैं. सीएक्यूएम के लेटेस्‍ट आदेश के अनुसार, जीआरएपी के चौथे फेज में सिर्फ आवश्यक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी गई थी, जबकि इससे अलग सभी मध्यम एवं ट्रकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था.

20 नवंबर से खुलेंगे स्‍कूल

देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार के बाद दिल्ली से सरकार ने आज यानी 20 नवंबर 2023 से सभी स्कूलों खोलने का फैसला लिया था. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 18 नवंबर को इसको लेकर एक ​आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया था कि बाहरी गतिविधियां और सभाएं अगले एक सप्ताह तक आयोजित नहीं की जाएगी. बता दें कि 8 नवंबर को दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में जानलेवा वायु प्रदूषण को देखते हुए 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों के लिए समय से पहले शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी थी. इस मसले पर समीक्षा के बाद स्कूल को फिर खोलने का फैसला लिया गया.

Delhi Pollution Air Pollution Pollution