/financial-express-hindi/media/post_banners/a4OHEwS8IBMBZq68EXt9.jpg)
Delhi NCR rainfall: आने वाले दिनों में दिल्ली में तेज हवाओं के साथ और बारिश देखे जाने की संभावना है.
Delhi NCR: भारत में मानसून दस्तक दे चुका है और देश के कई हिस्से झमाझम बारिश शुरू हो गई है. पिछले 3 दिनों से दिल्ली में रुक-रुककर बारिश हो रही है. दिल्ली में पूरे गर्मी के दौरान छिटपुट बारिश होती रही है. आज सुबह से ही दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम में बारिश हो रही है. दिल्ली के कई हिस्सों में तेज बूंदा-बांदी भी देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली में तेज हवाओं के साथ और बारिश देखे जाने की संभावना है.
अगले तीन दिनों तक होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि देश उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम हिस्से में आने वाले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि पूरे देश में अगले तीन दिन में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने दिल्ली के पीतमपुरा, मुंडाका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, जाफरपुर, नजफगढ़, वसंत विहार, वसंत कुंज जैसे अलग-अलग स्थानों के आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ तूफान की भविष्यवाणी की है.
गोवा के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति
पिछले 24 घंटों में गोवा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार तक तटीय राज्य के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. गोवा की राजधानी पणजी के निचले इलाके 18 जून रोड और माला क्षेत्र सहित कई हिस्से मंगलवार रात लगातार बारिश के कारण जलमग्न हो गए. पणजी शहर निगम (CCP) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि लगातार बारिश और अवरुद्ध नालियों के कारण बाढ़ आ गई है. दूसरी तरफ, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, पिछली सुबह से 24 घंटों में पेड़ गिरने की 26 घटनाएं, शॉर्ट-सर्किट की 15 घटनाएं और घरों के ढहने या आंशिक रूप से ढहने की पांच घटनाएं हुई हैं.