/financial-express-hindi/media/media_files/HIN1sDitenEgjCy5IBad.jpg)
Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत आसपास के इलाके में बीती रात हुई हल्की बारिश से तापमान में कुछ गिरावट आई है. (Image: PTI/File)
Weather Update: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत आसपास के इलाके में बीती रात हुई हल्की बारिश से तापमान में कुछ गिरावट आई है. दिल्ली में 6 और 7 जून को हल्की फुल्की बौछारे और आंधी आ सकती हैं. इसके अलावा यूपी, पूर्वी एमपी, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बने रहने की संभावना है.
पिछले दिन यूपी के झांसी में अधिकतम 46.4 डिग्री तक तापमान दर्ज की गई. वहीं दिल्ली में 44.6 से 44.8 डिग्री के बीच बनीं रही. बीती रात दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. इसके बाद से मौसम में कुछ नमी बनी हुई है. उत्तर भारत के अन्य राज्यों के तापमान में भी कुछ कमी देखी जा रही है.
यूपी से लेकर झारखंड तक के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी
पिछले दिनों देश के कई हिस्सों में तापमान चरम पर था. कुछ जगहों पर 52 डिग्री के करीब पहुंच गया था. अब लगभग 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिल रही है. जिससे लोगों को कुछ राहत महसूस हो रही है. तापमान में गिरावट से भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर-पश्चिम भारत को अब कुछ राहत मिलने लगी है. हालांकि ये राहत अभी अस्थाई है. मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, झारखंड और दक्षिण मध्य प्रदेश के लिए आज भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में 06 जून, 2024 को उष्ण लहर की स्थिति होने की संभावना है।#weatherupdate#heatwavealert#heatwave@moesgoi@ndmaindia@DDNational@airnewsalerts@RailMinIndia@DDNewslive@NHAI_Officialpic.twitter.com/CpNi7b1V4z
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 5, 2024
दक्षिण भारत के इलाकों में मानसून के दस्तक देने से लोगों को राहत मिली है.
Also Read: NDA Meeting: एनडीए की बैठक में मोदी के नाम पर मुहर, सर्वसम्मति से चुने गए गठबंधन के नेता
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में 6 और 7 जून को हल्की फुल्की बौछारे और आंधी आ सकती है. यहां बहुत ज्यादा वेदर दिखने की संभावना नहीं है.
पंजाब के कई इलाकों में गुरूदासपुर, अमृतसर, तरन तारन, कपूरथला, फिरोजपुर, फरीदकोर्ट, मोगा, जलंधर, कपूरथला में बादल गरजना के साथ बारिश हो सकती हैं. इन इलाकों तेज बारिश तो नहीं पर अच्छी बारिश होने का अनुमान है. और तेज हवाओं के साथ मौसम सुहावना हो जाएगा. ये मौसम अगले एक दिनों तक जारी रह सकता है.
हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद में आज बारिश की संभावना दिखाई दे रही है. या धूल भरी आंधी आ सकती है. यहां पर आज से वेदर एक्टिविटी बढ़ने का अनुमान है. 6 और 7 जून को कई इलाको में बारिश की गतिविधियां और धूल भरी आंधी दिखाई देंगी.
बात करें यूपी की, तो उत्तर प्रदेश में मानसून 10-15 जून के बाद ही पहुंचता है. फिलहाल प्रदेश में हफ्तेभर मानसून की बारिश का अनुमान नहीं है. हालांकि गर्मी के कारण बने बादल से प्रदेश के कुछ हिस्सो में गरज चमक के साथ प्री-मानसून जैसी बारिश देखने को मिल सकती है. बिहार में भी फिलहाल कोई खास राहत मिलने का अनुमान नही है.
देश में मानसून को दस्तक दिए करीब 5 दिन से अधिक समय हो गए. जानकारों का कहना है कि पिछले 5 दिन में मानसून ने बहुत अच्छी प्रगति की है. उनका कहना है कि जून के महीने में कभी-कभी शुरूआती सर्ज के बाद मानसून थम जाता है लेकिन इस बार कुछ ऐसा होते नहीं दिखाई दे रहा है. 4 जून को मानसून ने गोवा को टच कर गया था. साथ ही ये तेलंगाना के ज्यादातर और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों को कवर कर पूर्वी भार में 31 मई को जहां पर था वहीं है. अभी भी अगले 3-4 दिन तक मानसून पूर्वी भारत से पश्चिमी भारत की ओर नहीं बढ़ने वाला है.
राजस्थान समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश
स्काईमेट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सेंट्रल पाकिस्तान पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में दिखाई देने वाला है. जिसके चलते 6 जून यानी आज से पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. जैसलमेर, जोधपुर, बा़ड़मेर से लेकर श्रीगंगानगर, हुनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर, झुंझनु के इलाकों में बारिश की संभावना नजर आ रही है. धूल भरी आंधी भी हो सकती है. एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ है. और दूसरा मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र, दक्षिण कर्नाटक तक व गोवा के तटीय इलाकों में नजर आ रही है. अरब सागर की ओर से आ रही हवाओं के 12-13 जून को पूर्वी भारत की ओर टर्न होने का अनुमान है.
पिछले 24 घंटे में खांडवां, पुणे, गोवा, सांगली, गुलबर्गा में भारी बारिश हुई है. ऐसे में लग रहा है कि महाराष्ट्र के दक्षिणी इलाकों में, साउथ कोंकण में और मध्य महाराष्ट्र के दक्षिणी भागों में मानसून प्रोग्रेस कर जाएगा. उसी तरह से कर्नाटक के पूरे इलाकें को कवर जाएगा. तेलंगाना के कुछ और इलाकों के साथ-साथ ये आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों को भी कवर कर सकता है. हो सकता है ये 2-3 दिनों के अंदर दक्षिणी छत्तीसगढ़ जैसे जगदलपुर, नरायणपुर, सुकमा, बस्तर इलाकों और ओडिशा के कुछ भागों तक पहुंच सकते हैं.
कहां कैसा रहा तापमान
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 46.4 डिग्री तक दर्ज की गई. इसी तरह राजस्थान के गंगानगर में 46.5 डिग्री, हमीरपुर में 46.2 डिग्री, अमृतसर में 45.9 डिग्री, रोहतक में 45.8 डिग्री, हिसार में 45.4 डिग्री, प्रयागराज में 45.4 डिग्री, चुरू में 45.3 डिग्री, उरई में 45.2 डिग्री, ग्वालियर में 45 डिग्री, नारनौल 45, दिल्ली (पालम)में 44.8 डिग्री, कोटा में 44.7 डिग्री, बांदा में 44.6 डिग्री, दिल्ली (सफदरगंज) में 44.6 डिग्री, पटियाला और वाराणसी में 44.6 डिग्री तक हीटवेव बनी हुई थी. गंगानगर और हनुमानगढ़ में अगले 24 से 48 घटों में बारिश हो जाएगी. जिससे हीटवेव हट जाएगी.