/financial-express-hindi/media/post_banners/xMz390PgFxPl1VsrwpQp.jpg)
बच्चों के स्कूल एडमिशन के लिए अगले महीने 7 जनवरी 2022 तक एप्लीकेशन विंडो खुला रहेगा.
Delhi Nursery Admission Process Begins: दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं में बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया आज बुधवार 15 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. बच्चों के स्कूल एडमिशन के लिए अगले महीने 7 जनवरी 2022 तक एप्लीकेशन विंडो खुला रहेगा. प्रवेश के प्रक्रिया का शेड्यूल पिछले महीने नवंबर 2021 में डायरेक्टरोट ऑफ एजुकेशन (DoE) ने अधिसूचित किया था. पिछले एकेडिमक सत्र में एंट्री-लेवल क्लासेज में एडमिशन के लिए इस साल फरवरी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी.
कोरोना के चलते इतनी देरी से प्रक्रिया शुरू हुई थी. हालांकि इस साल शेड्यूल पिछले वर्षों के मुताबिक ही है. बता दें कि पिछले दो अकादमिक वर्ष में कोरोना महामारी के चलते भारत समेत दुनिया भर में अधिकतर चीजें बेपटरी रहीं और इसका असर स्कूलों-कॉलेजों पर भी पड़ा. स्थिति अभी तक पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई है.
Price Hike Alert: Toyota की कारें अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, जानिए किन मॉडल्स की बढ़ेंगी कीमतें
4 फरवरी को आएगी पहली सूची
डीओई के नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन बच्चों को एडमिशन मिलेगा, उनकी पहली सूची अगले साल 4 फरवरी को आएगी. इसके बाद दूसरी सूची भी फरवरी में आएगी. दो सूची आने के बाद अगर सीटें बचती हैं तो 15 मार्च को अगली सूची आएगी. डीओई के नोटिफिकेशन के मुताबिक नर्सरी कक्षाओं में प्रवेश की पूरी प्रक्रिया अगले साल मार्च के अंत यानी 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.
SBI को म्यूचुअल फंड इकाई में हिस्सेदारी कम करने की मिली मंजूरी, IPO के जरिए बेचेगी 6% होल्डिंग
सीटों की संख्या में कोई कटौती नहीं
डायरेक्टरोट ऑफ एजुकेशन ने सभी स्कूलों से अपने यहां सीटों की संख्या और प्रवेश प्रक्रिया को मंगलवार तक अधिसूचित करने के लिए कहा गया था. डीओई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि एंट्री लेवल पर सीटों की संख्या पिछले तीन अकादमिक वर्षों 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान एंट्री-लेवल क्लासेज में सीटों की अधिकतम संख्या से कम नहीं होनी चाहिए.