scorecardresearch

Journalists raided: न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस के छापे, प्रेस क्लब ने जताई चिंता

Delhi Police raids journalists' houses: दिल्ली पुलिस के लोग मंगलवार की सुबह न्यूजक्लिक के लिए काम करने वाले कई पत्रकारों के घरों पर पहुंचे और उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए.

Delhi Police raids journalists' houses: दिल्ली पुलिस के लोग मंगलवार की सुबह न्यूजक्लिक के लिए काम करने वाले कई पत्रकारों के घरों पर पहुंचे और उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Delhi Police, NewsClick, News Click, journalists raided, journalists homes raided, Abhisar Sharma, Urmilesh, Bhasha Singh, दिल्ली पुलिस, न्यूजक्लिक, न्यूज क्लिक, पत्रकारों पर छापेमारी, पत्रकारों के घरों पर छापा, अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, भाषा सिंह

New Delhi: A police personnel arrives at the office of NewsClick at Saket during raids by Delhi Police's Special Cell on its premises, in New Delhi, Tuesday, Oct. 3, 2023. (PTI Photo)(PTI10_03_2023_000098B)

Delhi Police raids NewsClick's office, journalists' houses : दिल्ली पुलिस ने न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक के दफ्तर और उससे जुड़े कई पत्रकारों के घरों पर छापेमारी की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी मंगलवार की सुबह कई पत्रकारों के घरों पर पहुंचे और उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप जब्त कर लिए. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई न्यूजक्लिक पोर्टल और उससे जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए एक नये केस के सिलसिले में की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने पोर्टल के लिए काम करने वाले जिन लोगों पर कार्रवाई की है, उनमें परॉन्जय गुहा ठाकुरता, उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह समेत कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं.

कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए ले जाया गया

वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश और परॉन्जय गुहा ठाकुरता समेत कुछ लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के लोधी रोड के दफ्तर में भी ले जाया गया है. लेकिन पीटीआई के मुताबिक अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उर्मिलेश से मिलने की कोशिश कर रहे उनके वकील का कहना है कि वे सुबह 10 बजे से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें एफआईआर या उनके मुवक्किल पर लगाए गए आरोपों के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

Advertisment

Also read : Maharashtra: नांदेड़ अस्पताल में अबतक 31 की मौत, सरकारी कमेटी करेगी जांच, कांग्रेस ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल

पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने पुलिस द्वारा अपना मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देते हुए X (Twitter) पर लिखा, "दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची. मेरा लैपटॉप और फोन ले जा रहे हैं." वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने भी इस बारे में X पर लिखा है, "इस फोन से यह मेरा आखिरी ट्वीट है. दिल्ली पुलिस मेरा फोन जब्त कर रही है."

न्यूजक्लिक के दफ्तर पर रेड कर चुका है ED

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी न्यूजक्लिक पोर्टल के दफ्तर पर छापेमारी की थी. तब यह दावा किया गया था कि यह छापेमारी न्यूजक्लिक की फंडिंग का सोर्स पता लगाने के लिए की गई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब ईडी से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है. पीटीआई को अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने न्यूज़क्लिक के लिए काम करने वाले कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन से डेटा लिया गया है.

Also read : बिहार में जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी; OBC, EBC कैटेगरी में राज्य की 63% आबादी, SC-ST की कितनी है जनसंख्या?

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की पुलिस कार्रवाई की आलोचना

पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने कड़ी आलोचना की है. X (ट्विटर) पर जारी बयान में पत्रकारों के संगठन ने कहा है, "प्रेस क्लब ऑफ इंडिया न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों और लेखकों के घरों पर हुए कई छापों से काफी चिंतित है. हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और इस बारे में जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी करेंगे. प्रेस क्लब ऑफ इंडिया पत्रकारों के साथ एकजुटता जाहिर करता है और मांग करता है कि सरकार इस बारे में पूरी जानकारी सबके सामने रखे."

यह अघोषित इमरजेंसी है : प्रशांत भूषण

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने पत्रकारों के खिलाफ इस पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए इसे अघोषित इमरजेंसी बताया है. उन्होंने X पर लिखा है, "पुलिस कोई एफआईआर या कोर्ट ऑर्डर दिखाए बिना पत्रकारों के मोबाइल और लैपटॉप कैसे जब्त कर सकती है? यह प्राइवेसी के अधिकार का खुला उल्लंघन है. वे न्यूजक्लिक के खिलाफ UAPA के तहत दायर एक बेतुकी एफआईआर के आधार पर स्वतंत्र पत्रकारों पर छापे कैसे मार सकते हैं? यह अघोषित इमरजेंसी है."

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में लगाया था आरोप

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन जांच के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है. इसी साल अगस्त में न्यूयॉर्क टाइम्स में आई एक खबर में दावा किया गया था कि न्यूजक्लिक का नाम उन संगठनों में शामिल है, जिन्हें अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से जुड़े एक नेटवर्क से फंडिंग मिलता है, ताकि वो चीन के प्रोपगेंडा को आगे बढ़ा सकें. न्यूज क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि ऐसे आरोप पहले भी लगाए जाते रहे हैं. उन्होंने कहा था कि यह मामला कोर्ट में है, लिहाजा हम इनका जवाब अदालत में ही देंगे. न्यूजक्लिक पर 2021 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी छापेमारी की थी.

Delhi Police Narendra Modi