/financial-express-hindi/media/post_banners/en6ecTse8ZgiUQ3uFTR6.jpg)
New Delhi: A police personnel arrives at the office of NewsClick at Saket during raids by Delhi Police's Special Cell on its premises, in New Delhi, Tuesday, Oct. 3, 2023. (PTI Photo)(PTI10_03_2023_000098B)
Delhi Police raids NewsClick's office, journalists' houses : दिल्ली पुलिस ने न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक के दफ्तर और उससे जुड़े कई पत्रकारों के घरों पर छापेमारी की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी मंगलवार की सुबह कई पत्रकारों के घरों पर पहुंचे और उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप जब्त कर लिए. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई न्यूजक्लिक पोर्टल और उससे जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए एक नये केस के सिलसिले में की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने पोर्टल के लिए काम करने वाले जिन लोगों पर कार्रवाई की है, उनमें परॉन्जय गुहा ठाकुरता, उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह समेत कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं.
कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए ले जाया गया
वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश और परॉन्जय गुहा ठाकुरता समेत कुछ लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के लोधी रोड के दफ्तर में भी ले जाया गया है. लेकिन पीटीआई के मुताबिक अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उर्मिलेश से मिलने की कोशिश कर रहे उनके वकील का कहना है कि वे सुबह 10 बजे से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें एफआईआर या उनके मुवक्किल पर लगाए गए आरोपों के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.
VIDEO | "We have been here (outside Police Special Cell office in Delhi) since 10 am and have been trying to meet our clients. However, we have not been able to meet them, neither have we been provided with any documents, nor did we get the copy of the FIR," says Gaurav Yadav,… pic.twitter.com/61l5SUoRgY
— Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2023
पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने पुलिस द्वारा अपना मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देते हुए X (Twitter) पर लिखा, "दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची. मेरा लैपटॉप और फोन ले जा रहे हैं." वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने भी इस बारे में X पर लिखा है, "इस फोन से यह मेरा आखिरी ट्वीट है. दिल्ली पुलिस मेरा फोन जब्त कर रही है."
Finally last tweet from this phone. Delhi police seizure my phone.
— bhasha singh (@Bhashak) October 3, 2023
न्यूजक्लिक के दफ्तर पर रेड कर चुका है ED
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी न्यूजक्लिक पोर्टल के दफ्तर पर छापेमारी की थी. तब यह दावा किया गया था कि यह छापेमारी न्यूजक्लिक की फंडिंग का सोर्स पता लगाने के लिए की गई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब ईडी से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है. पीटीआई को अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने न्यूज़क्लिक के लिए काम करने वाले कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन से डेटा लिया गया है.
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की पुलिस कार्रवाई की आलोचना
पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने कड़ी आलोचना की है. X (ट्विटर) पर जारी बयान में पत्रकारों के संगठन ने कहा है, "प्रेस क्लब ऑफ इंडिया न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों और लेखकों के घरों पर हुए कई छापों से काफी चिंतित है. हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और इस बारे में जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी करेंगे. प्रेस क्लब ऑफ इंडिया पत्रकारों के साथ एकजुटता जाहिर करता है और मांग करता है कि सरकार इस बारे में पूरी जानकारी सबके सामने रखे."
The Press Club of India is deeply concerned about the multiple raids conducted on the houses of journalists and writers associated with #Newsclick.
— Press Club of India (@PCITweets) October 3, 2023
We are monitoring the developments and will be releasing a detailed statement.
यह अघोषित इमरजेंसी है : प्रशांत भूषण
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने पत्रकारों के खिलाफ इस पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए इसे अघोषित इमरजेंसी बताया है. उन्होंने X पर लिखा है, "पुलिस कोई एफआईआर या कोर्ट ऑर्डर दिखाए बिना पत्रकारों के मोबाइल और लैपटॉप कैसे जब्त कर सकती है? यह प्राइवेसी के अधिकार का खुला उल्लंघन है. वे न्यूजक्लिक के खिलाफ UAPA के तहत दायर एक बेतुकी एफआईआर के आधार पर स्वतंत्र पत्रकारों पर छापे कैसे मार सकते हैं? यह अघोषित इमरजेंसी है."
How can the police seize mobiles& laptops of journalists w/o providing them any FIR or a court order?
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) October 3, 2023
That is a clear violation of the right to privacy.
How can they raid independent journalists on basis of an absurd FIR under UAPA against Newsclick?
This is undeclared emergency
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में लगाया था आरोप
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन जांच के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है. इसी साल अगस्त में न्यूयॉर्क टाइम्स में आई एक खबर में दावा किया गया था कि न्यूजक्लिक का नाम उन संगठनों में शामिल है, जिन्हें अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से जुड़े एक नेटवर्क से फंडिंग मिलता है, ताकि वो चीन के प्रोपगेंडा को आगे बढ़ा सकें. न्यूज क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि ऐसे आरोप पहले भी लगाए जाते रहे हैं. उन्होंने कहा था कि यह मामला कोर्ट में है, लिहाजा हम इनका जवाब अदालत में ही देंगे. न्यूजक्लिक पर 2021 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी छापेमारी की थी.