/financial-express-hindi/media/post_banners/ZqcEgbefXnggcnEHF9wa.jpg)
इन इलाको के लोगों की संख्या का पता लगाने और उन्हें बेहतर सेफ्टी मुहैया कराने के मकसद से दिल्ली पुलिस ने यह अभियान चलाया है. (IE File Image)
To Ensure Safety Delhi Police collect Data with People of North-Eastern, Darjeeling and Ladakh living in capital: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच दिल्ली पुलिस ने एक अहम फैसला लिया है. दिल्ली पुलिस ने नॉर्थ-ईस्ट रीजन यानी देश के पूर्वोत्तर राज्यों के निवासियों से पर्सनल डिटेल जमा करने के लिए कहा है. लोगों को सेफ्टी और सिक्योरिटी देने और साथ ही बेहतर पुलिसिंग के मकसद से पुलिस ने डिटेल मांगी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस के तहत आने वाली नॉर्थ-ईस्ट रीजन की स्पेशल यूनिट (SPUNER) ने अगस्त महीने की शुरूआत में अपने सोशल मीडिया एकाउंट से यह जानकारी दी है. पुलिस ने दिल्ली में रह रहे नॉर्थ-ईस्ट रीजन, लद्दाख और दार्जिलिंग के लोगों की डिटेल और उनकी संख्या का पता लगाने के लिए एक अभियान चलाया है.
गूगल फॉर्म के जरिए लोगों से मांगी गई है डिटेल
दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों ने कहा कि नार्थ ईस्ट रीजन, लद्दाख और दार्जिलिंग के लोगों की डिटेल पुलिस की टीम तक ही सीमित रहेगी. उन्होंने बताया कि इन इलाकों से पलायन कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रह रहे लोगों की डेटा किसी से शेयर नहीं की जाएगी. दिल्ली पुलिस की नॉर्थ ईस्ट रीजन स्पेशल यूनिट ने अपने ट्विटर पर गूगल फॉर्म का लिंक पोस्ट किया है. फॉर्म में निवास स्थान और जाति/उपजाति डिटेल के साथ पर्सनल जानकारियां भी मांगी गई है.
For the Safety & Security and better policing Delhi Police SPUNER is collecting data of people from North-East States, Ladakhis and Gorkhas of Darjeeling residing in Delhi.
— SPUNER, Delhi Police (@Nodalofficer_NE) August 2, 2023
All are requested to kindly fill in the "Google Form" given below.https://t.co/eq4iR3BNvl
दिल्ली पुलिस की तरफ से यह कदम मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा के बीच उठाया गया है. पुलिस ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट रीजन के कई समुदाय दिल्ली में रहकर गुजर बसर करते आ रहे हैं ऐसे में उन्हें बेहतर सेफ्टी मुहैया कराने के मकसद से दिल्ली पुलिस यह कवायद कर रही है. ताकि राजधानी में उनके बीच या उनके साथ किसी प्रकार की झड़प न हो.
स्पेशल टीम की जिम्मेदारी है इनके पास
दिल्ली पुलिस के नॉर्थ ईस्ट रीजन स्पेशल टीम की जिम्मेदारी ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर पी एम ख्रीमी को दी गई है. आईपीएस पी एम ख्रीमी पहले से ही वोमेन एंड चिल्ड्रेन स्पेशल टीम (SPUWAC) को लीड कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट रीजन के लोगों के डेटा का विश्लेषण किया जाएगा. पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के निवासियों के संपर्क में रहना चाहती है. नॉर्थ ईस्ट रीजन के कई स्टूडेंट्स और फैमिली दिल्ली में रह रहे हैं. पुलिस अफसरों ने बताया कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर कोई शांति से रहे और किसी को भी परेशान न किया जाए या भेदभाव का सामना न करना पड़े.