scorecardresearch

मणिपुर, असम, मिजोरम समेत इन राज्यों के लोगों को सुरक्षा देगी दिल्ली पुलिस, राजधानी में रहने वालों से मांगी डिटेल

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में बसे नॉर्थ-ईस्ट रीजन के लोगों से डिटेल जमा करने की अपील की है. इसके अलावा लद्दाख और दार्जिलिंग के लोगों से डिटेल मांगी है.

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में बसे नॉर्थ-ईस्ट रीजन के लोगों से डिटेल जमा करने की अपील की है. इसके अलावा लद्दाख और दार्जिलिंग के लोगों से डिटेल मांगी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Northeastern people data | Delhi Police

इन इलाको के लोगों की संख्या का पता लगाने और उन्हें बेहतर सेफ्टी मुहैया कराने के मकसद से दिल्ली पुलिस ने यह अभियान चलाया है. (IE File Image)

To Ensure Safety Delhi Police collect Data with People of North-Eastern, Darjeeling and Ladakh living in capital: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच दिल्ली पुलिस ने एक अहम फैसला लिया है. दिल्ली पुलिस ने नॉर्थ-ईस्ट रीजन यानी देश के पूर्वोत्तर राज्यों के निवासियों से पर्सनल डिटेल जमा करने के लिए कहा है. लोगों को सेफ्टी और सिक्योरिटी देने और साथ ही बेहतर पुलिसिंग के मकसद से पुलिस ने डिटेल मांगी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस के तहत आने वाली नॉर्थ-ईस्ट रीजन की स्पेशल यूनिट (SPUNER) ने अगस्त महीने की शुरूआत में अपने सोशल मीडिया एकाउंट से यह जानकारी दी है. पुलिस ने दिल्ली में रह रहे नॉर्थ-ईस्ट रीजन, लद्दाख और दार्जिलिंग के लोगों की डिटेल और उनकी संख्या का पता लगाने के लिए एक अभियान चलाया है.

गूगल फॉर्म के जरिए लोगों से मांगी गई है डिटेल

दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों ने कहा कि नार्थ ईस्ट रीजन, लद्दाख और दार्जिलिंग के लोगों की डिटेल पुलिस की टीम तक ही सीमित रहेगी. उन्होंने बताया कि इन इलाकों से पलायन कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रह रहे लोगों की डेटा किसी से शेयर नहीं की जाएगी. दिल्ली पुलिस की नॉर्थ ईस्ट रीजन स्पेशल यूनिट ने अपने ट्विटर पर गूगल फॉर्म का लिंक पोस्ट किया है. फॉर्म में निवास स्थान और जाति/उपजाति डिटेल के साथ पर्सनल जानकारियां भी मांगी गई है.

Advertisment

Also Read: Manipur Violence: सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर के लिए बनाई 3 सदस्यों की समिति, पूर्व IPS की निगरानी में होगी हिंसा की CBI जांच

दिल्ली पुलिस की तरफ से यह कदम मणिपुर में 3 मई  से जारी हिंसा के बीच उठाया गया है. पुलिस ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट रीजन के कई समुदाय दिल्ली में रहकर गुजर बसर करते आ रहे हैं ऐसे में उन्हें बेहतर सेफ्टी मुहैया कराने के मकसद से दिल्ली पुलिस यह कवायद कर रही है. ताकि राजधानी में उनके बीच या उनके साथ किसी प्रकार की झड़प न हो.

स्पेशल टीम की जिम्मेदारी है इनके पास

दिल्ली पुलिस के नॉर्थ ईस्ट रीजन स्पेशल टीम की जिम्मेदारी ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर पी एम ख्रीमी को दी गई है. आईपीएस पी एम ख्रीमी पहले से ही वोमेन एंड चिल्ड्रेन स्पेशल टीम (SPUWAC) को लीड कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट रीजन के लोगों के डेटा का विश्लेषण किया जाएगा. पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के निवासियों के संपर्क में रहना चाहती है. नॉर्थ ईस्ट रीजन के कई स्टूडेंट्स और फैमिली दिल्ली में रह रहे हैं. पुलिस अफसरों ने बताया कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर कोई शांति से रहे और किसी को भी परेशान न किया जाए या भेदभाव का सामना न करना पड़े.

Nagaland North East Assam Manipur