/financial-express-hindi/media/post_banners/m4Sh9lJPPyG7TqGZJ9Sg.webp)
पिछले कुछ समय से दिल्ली की एयर क्वॉलिटी (Air Quality) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अब इसमें थोड़ी राहत मिली है.
Delhi Air Quality Index: पिछले कुछ समय से दिल्ली की एयर क्वॉलिटी (Air Quality) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अब इसमें थोड़ी राहत मिली है. आज रविवार को दिल्ली में एयर क्वॉलिटी सुधरकर ‘खराब’ (Poor) कैटेगरी में पहुंच गई, जो एक दिन पहले ‘बहुत खराब’ (Very Poor) कैटेगरी में थी. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 295 दर्ज किया गया. आज कुल 37 में से 21 मॉनिटरिंग स्टेशनों में AQI ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रहा.
अलग-अलग इलाकों में आज क्या है हाल
आज NSIT द्वारका में 399, शादीपुर में 346, आनंद विहार में 342, आरके पुरम में 328 और जहांगीरपुरी में 326 AQI दर्ज किया गया. दिल्ली का 24 घंटे का एवरेज एयर क्वॉलिटी इंडेक्स शुक्रवार को 346 था जो शनिवार को सुधरकर 303 रहा. गुरुवार को यह 295 था. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ कैटेगरी में माना जाता है.
Home Loans : सस्ते होम लोन की है तलाश ? ये बैंक दें रहे 8% ब्याज पर karz, कितनी जमा करनी होगी EMI
न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. आईएमडी ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे रिलेटिव ह्यूमिडिटी 83 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिन के दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
(इनपुट-पीटीआई)