scorecardresearch

Delhi NCR Weather Alert: दिल्ली में तीसरे दिन भी बारिश जारी, जलजमाव के कारण आवाजाही में हो रही मुश्किलें

दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, गाजियाबाद समेत एनसीआर के आसपास के इलाकों में आज दिनभर हल्की और मध्यम बारिश जारी रहेगी.

दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, गाजियाबाद समेत एनसीआर के आसपास के इलाकों में आज दिनभर हल्की और मध्यम बारिश जारी रहेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Delhi NCR weather alert

Delhi Rain Live: गुरुग्राम में राजीव चौक अंडरपास के पास जलजमाव. (Express photo by Pavneet Singh Chadha)

Delhi Weather Update: दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में शनिवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. पिछले तीन दिन से लगातार हो रही हल्की व मध्यम बारिश के चलते शहर में कई जगहों पर जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है. हालांकि, शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 15 मिलीमीटर बारिश हुई. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार और शुक्रवार को पूरे दिन रुक-रुककर हुई बारिश के कारण शहर के एक बड़े हिस्से में जलजमाव के चलते आवाजाही प्रभावित रही. कई स्थानों पर पेड़ गिरने की भी खबरें हैं.

IMD Weather Alert: दिल्‍ली में ‘येलो अलर्ट’ जारी, नोएडा-गुरुग्राम सहित एनसीआर में बारिश पर क्‍या है अपडेट

दिल्ली समेत एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी आज रहेगी जारी

Advertisment

नई दिल्ली स्थित रीजनल मौसम केन्द्र ने दोपहर 12.30 बजे ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज पूरे दिल्ली और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, गाजियाबाद समेत एनसीआर के आसपास के इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश जारी रहेगी. इसके अलावा दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तराखंड के इलाकों में हल्की और मध्यम बूंदाबांदी होने का अनुमान है.

खराब मौसम के चलते तापमान में आई गिरावट

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए भी ‘येलो’ अलर्ट जारी किया था, जिसके तहत दिल्ली में ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर आगाह किया गया था. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. हालांकि, दिन में शहर में मध्यम बारिश के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता यानी रिलेटिव ह्यूमिडिटी (relative humidity) 100 फीसदी दर्ज की गई. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम यानी 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 23 डिग्री सेल्सियस और 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

30 साल की हो चुकी है उम्र, तो अमीर बनने के लिए रूपये पैसे को ऐसे करें मैनेज

एयर क्वालिटी हुई बेहतर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को सुबह नौ बजकर करीब 15 मिनट पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 58 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.

(इनपुट : भाषा)

Noida Imd Weather Delhi