/financial-express-hindi/media/post_banners/bpH0QKXh6FNdTC7YO88M.jpg)
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.
Covid-19 Cases In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को यहां कोरोना के 28,867 नए मामले सामने आए, जो कि महामारी की शुरुआत के बाद एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले चार दिनों में सात बच्चों की कोविड के कारण मौत हुई है, जिनमें से तीन बच्चे एक साल से भी कम उम्र के थे. वहीं, बुधवार को दिल्ली में 27,561 मामले आए थे, जो महामारी के फैलने के बाद से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले थे.
31 मरीजों की हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 29.21 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली में पिछले साल 20 अप्रैल को संक्रमण के 28,395 मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले आज, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड -19 के लिए अस्पताल में एडमिशन रेट स्टेबल हो गए हैं, इसका मतलब है कि कोरोनावायरस के मामले जल्द ही कम हो सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में आज लगभग 27,500 कोविड मामले आ सकते हैं. उन्होंने कहा, "हमने मौतों का ऑडिट कराया है और उनमें से ज्यादातर मरीज कोमोरबिडिटी (पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग) वाले हैं.
COVID-19 | Delhi reports 28,867 new cases, 31 deaths and 22,121 recoveries. Active cases 94,160
— ANI (@ANI) January 13, 2022
Positivity rate 29.21 % pic.twitter.com/vAWjpqtlyC
3 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट
विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 3 मई के बाद सबसे ज्यादा रही. 3 मई को पॉजिटिविटी रेट 29.6 प्रतिशत रही थी. जनवरी महीने में कोरोन से अब तक 164 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच, पिछले चार दिनों में सात बच्चों की भी कोविड के कारण मौत हो गई, जिनमें से तीन बच्चे एक साल से भी कम उम्र के थे.