/financial-express-hindi/media/post_banners/yauwB3hzou0q3XTWp21U.jpg)
दिल्ली में वोटिंग कल, शाम 5:30 बजे तक कर सकेंगे मतदान. (PTI IMage)
MCD Polls 2022 : देश की राजधानी दिल्ली में कल, रविवार को स्थानीय निकाय चुनाव यानी एमसीडी चुनाव होना है. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. एमसीडी चुनाव के लिए पोलिंग अथॉरिटी और बूथ पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने कमर कस ली है. इस चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबले की तरह देखा जा रहा है. दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों दिग्गज पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग
दिल्ली नगर निगम यानी म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी- MCD) के 250 वार्डों के चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता वोटिंग करने के योग्य हैं. इस बार वार्ड सदस्स बनने के लिए कुल 1,349 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बूथ पर पोलिंग कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी और शाम 5:30 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतदान संपन्न हो जाने के बाद, 7 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
दिल्ली में कुल इतने हैं मतदाता
स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा साझा किए गए आकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 45 लाख 5 हजार 358 है. इनमें से 78 लाख 93 हजार 418 पुरूष मतदाता, 66 लाख 10 हजार 879 महिला मतदाता और 1061 ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या है. दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड की संख्या है. हालिया परिसीमन एक्सरसाइज के बाद दिल्ली में यह पहला एमसीडी चुनाव होगा. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से ठीक एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन का चुनाव होगा. कल के आयोजित होने वाले मतदान के लिए पोलिंग अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13,638 बूथ बनाएं गए हैं.
दिल्ली में 4 नवंबर से लागू है आचार संहिता
राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने 4 नवंबर को एमसीडी चुनाव के तारीखों की घोषणा की. उसी दिन से राष्ट्रीय राजधानी में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई. आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ने विश्वास जताया है कि वे इस बार के चुनाव में विजयी होंगे. वहीं तीसरी प्रमुख पार्टी कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन हासिल करने की कोशिश कर रही है. 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए बड़ी जोर-शोर से प्रचार अभियान चला, इस प्रचार अभियान में AAP और BJP के दिग्गजों नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर जमकर रोड शो किया, इसी शुक्रवार को राजनीतिक पार्टियों की तरफ से प्रचार का सिलसिला थम गया था.