/financial-express-hindi/media/post_banners/hl8I3Vt5Ds8STSo74QqM.jpg)
दिल्ली में सोमवार से मार्केट और शॉपिंग मॉल खोलने की इजाजत दे दी गई.
20 अप्रैल से ही लॉकडाउन का सामना कर रहे दिल्ली में सोमवार से ऑड-इवन आधार पर मार्केट और शॉपिंग मॉल खोलने की इजाजत दे दी गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सोमवार से सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक बाजार और शॉपिंग मॉल खुलेंगे. जबकि मेट्रो भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राजधानी में कोविड की स्थिति अब काफी हद तक सुधर गई है इसलिए यह फैसला लिया गया है.
सोमवार से 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो भी चलेगी
केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों के अंदर दिल्ली में कोरोना के 400 केस थे और पॉजिटिविटी रेट 0.5 फीसदी था.लिहाजा सोमवार से ऑड-इवन आधार सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक मार्केट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोलने का फैसला किया गया है. किसी खास दिन दुकान खोलने की इजाजत देने का फैसला स्थानीय मार्केट एसोसिएशन करेगा. दुकानों को उनके सीरियल नंबर के आधार पर खोलने की इजाजत मिलेगी. मार्केट से अलग दुकानों या ग्रॉसरी की दुकानों को पूरे सप्ताह खोलने की इजाजत है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो भी शुरू कर दी जाएगी. सोमवार से मेट्रो अपनी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेगी.
कोरोना टीकों को यह कैसा बंटवारा? सिर्फ नौ बड़े अस्पतालों ने ही ले ली 50 फीसदी वैक्सीन
प्राइवेट दफ्तरों में भी आधी क्षमता के साथ काम होगा शुरू
उन्होंने कहा प्राइवेट दफ्तर भी अपनी आधा क्षमता के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रेरित करें और धीरे-धीरे दफ्तर बुलाएं. उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों को काम करने की इजाजत होगी. अगले कुछ दिनों में हालात नियंत्रण में रहे तो और भी सेक्टरों को खोला जाएगा. पिछले सोमवार को भी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन वर्क की इजाजत दी गई थी. साथ ही फैक्टरियों को भी फिर से खोलने की मंजूरी मिली थी. हालात नियंत्रण में रहने पर और भी गतिविधियों में छूट दी जा सकती है.