/financial-express-hindi/media/post_banners/Uk2KQ7MpqfdA75SgAuTB.jpg)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिसके चलते मौसम सुहावना हो गया. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिसके चलते मौसम सुहावना हो गया. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिन में गरज के साथ छींटे पड़ने और आंधी चलने का अनुमान भी जताया है, जिससे तापमान में गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब और हरियाणा में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्री-मानसून एक्टिविटी सक्रिय हो सकती हैं, जिससे सोमवार और मंगलवार को लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
eMudhra IPO: 20 मई को खुलेगा ईमुद्रा का आईपीओ, प्राइस बैंड 243-256 रुपये तय, चेक करें डिटेल
सोमवार को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को गरज के साथ छींटे पड़ने या आंधी चलने की संभावना है. सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, हवा में आर्द्रता (Relative Humidity) का स्तर 22 प्रतिशत था. यहां अधिकतम तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
SBI Hikes Lending Rate: एसबीआई ने ग्राहकों को दिया झटका, MCLR 0.1% बढ़ा, आपकी EMI पर होगा असर
रविवार को चली थी भीषण लू
रविवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस और शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके नजफगढ़ में तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में भीषण लू चली थी. वहीं, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस, जाफरपुर में 47.5 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा में 47.3 डिग्री सेल्सियस और दिल्ली रिज में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है.
केरल में रेड अलर्ट
दक्षिण पश्चिम मानसून के दस्तक देने से कई दिन पहले ही केरल में बारिश का दौर शुरू हो गया है. इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के पांच जिलों में सोमवार को मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने एर्णाकुलम, इडुकी, त्रिशूर, मलाप्पुरम और कोझिकोड में रविवार को भारी बारिश होने के मद्देनजर ‘‘रेड अलर्ट’’ जारी किया है. विभाग के मुताबिक कासरगोड को छोड़कर राज्य के बाकी जिलों के लिए रविवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’’ जारी किया गया है.
(इनपुट-पीटीआई)