/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/20/1EI8260PBn8O5e0xso0x.jpg)
CM Rekha Gupta : दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाने के वादे को लेकर नई चीफ मिनिस्टर रेखा गुप्ता ने बड़ा एलान किया है. (PTI)
Monthly Aid to Delhi Women First Installment : दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाने के वादे को लेकर नई चीफ मिनिस्टर रेखा गुप्ता ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि 2500 रुपये वित्तीय सहायता की पहली किस्त होली के पहले 8 मार्च 2025 को महिलाओं के खाते में पहुंचेगी. बता दें कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. रेखा गुप्ता ने आज यानी 20 फरवरी को कहा कि बीजेपी की सरकार महिलाओं को 2,500 रुपये मंथली सहायता देने के अपने वादे को पूरा करेगी. उन्होंने यह एलान शपथ ग्रहण समारोह से पहले कही. ऐसा होता है तो यह होली के पहले दिल्ली की महिलाओं को बड़ा तोहफा होगा.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जहां आम आदमी पार्टी ने सत्ता में वापसी पर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाने का एलान किया था. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं को हर माह 2500 रुपये की सहायता देने की घोषणा की थी. रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना दिल्ली के सभी 48 बीजेपी विधायकों की जिम्मेदारी है. हम महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता सहित अपने सभी वादों को निश्चित रूप से पूरा करेंगे.
रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने ली शपथ
मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता ने आज शपथ ली. रेखा गुप्ता के अलावा बीजेपी के 6 अन्य विधायकों परवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविन्द्र इंद्राज सिंह और पंकज कुमार सिंह ने भी दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. शपथ ग्रहण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एकनाथ शिंदे, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू और अन्य वरिष्ठ भाजपा व एनडीए नेता मौजूद रहे.