/financial-express-hindi/media/post_banners/0WbySyJeQolnIpvZWTWn.jpg)
Delta Plus Variant : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोविड-19 ( Covid-19) के डेल्टा प्लस वैरिएंट ( Delta Plus variant) के 50 केस सामने आए हैं. ये केस 11 राज्यों में मिले हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं . ICMR के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस 12 अन्य देशों में भी मिले हैं. डॉ. भार्गव के मुताबिक महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 20 केस हैं. तमिलनाडु में 9 केस मिले हैं, मध्य प्रदेश में 7, केरल में तीन और आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और कर्नाटक में डेल्टा प्लस वैरिएंट का एक-एक मामला मिला है.
डेल्टा प्लस वैरिएंट से दो मरीजों की जान जा चुकी है
गुजरात, पंजाब में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो-दो मामले मिले हैं. जम्मू में इसका एक केस है. एनसीडीसी के डायरेक्टर सुजीत सिंह ने कहा, ''भारत के 18 जिलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 मामले मिल चुके हैं. देश में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मरीजों की जान जा चुकी है. केंद्र ने कहा है कि भारत में कोरोना के 90 फीसदी केस डेल्टा वैरिएंट की वजह से हुए हैं. कोविड वैरिएंट ऑफ कंसर्न देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 174 जिलों में पाए गए हैं.
सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में मिले हैं. सरकार का कहना है कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड कोरोनावायरस के अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं. केंद्र की ओर कहा गया है कि देश अभी कोरोना की दूसरी लहर से मुक्त नहीं हुआ है. अभी भी देश के 75 जिलों में कोरोना के दस फीसदी से अधिक मामला है. 92 जिलों में 5 से 10 फीसदी से अधिक कोरोना के मामले हैं.
मार्च में पहली बार यूरोप में डेल्टा वैरिएंट मिला था
इस साल मार्च में पहली बार यूरोप में डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) डिटेक्ट हुआ. वैज्ञानिकों के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट (B.1.617.2) डेटा प्लस (AY.1) वैरिएंट में म्यूटेट हो गया. ऐसी अटकलें हैं कि यह म्यूटेंट और ज्यादा संक्रामक है और यह अल्फा वैरिएंट के मुकाबले 35-60 फीसदी ज्यादा तेजी से फैलता है. एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट monoclonal antibodies cocktail ट्रीटमेंट के खिलाफ रेजिस्टेंस दिखा सकता है. एक चिंता यह है कि यह वैरिएंट वैक्सीन और शुरुआती संक्रमण की इम्यूनिटी को भी भेद सकता है .