scorecardresearch

दिल्ली में सर्दी ने 119 का रिकॉर्ड तोड़ा, उत्तर भारत में -0.5 डिग्री तक लुढ़का पारा

राजधानी में सोमवार को 1901 के बाद दिसंबर में सोमवार को सबसे सर्द दिन रहा.

राजधानी में सोमवार को 1901 के बाद दिसंबर में सोमवार को सबसे सर्द दिन रहा.

author-image
FE Online
New Update
dense fog in delhi ncr top 10 coldest cities in the plains of India

राजधानी में सोमवार को 1901 के बाद दिसंबर में सोमवार को सबसे सर्द दिन रहा.

dense fog in delhi ncr top 10 coldest cities in the plains of India उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भयंकर ठंड की चपेट में है. (PTI)

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी ने पिछले 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. राजधानी में सोमवार को 1901 के बाद दिसंबर में सोमवार को सबसे सर्द दिन रहा. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सोमवार शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली का अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. इससे पहले 1901 में दिसंबर महीने में 11.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. दिल्ली के अलावा पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. पहाड़ से आ रही सर्द बर्फीली हवाओं ने गंगा के मैदानों से लेकर मध्य भारत तक को जमा दिया है. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर कोहरे की चादर में पूरी तरह ढक गया. विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई. राजस्थान के सीकर में तापमान -0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisment

पिछले 22 साल में यह सबसे खतरनाक सर्दी!

रीजनल वेदर फॉरकास्टिंग सेंटर के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, ''आज तापमान साल के इस दिन रहने वाले सामान्य तापमान का भी आधा है. आज दिसंबर महीने का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया.''

IMD के अनुसार, आयानगर में अधिकतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पालम में 9, लोधी रोड 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले 22 साल में यह सबसे खतरनाक सर्दियों में एक है, जब दिन भर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से भी कम रह रहा है.

दिल्ली-NCR में 1 जनवरी को बारिश की संभावना

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अधिक आर्द्रता और हवा की कम रफ्तार के साथ तापमान बहुत कम है, जिससे कोहरे की घनी परत कुछ और घंटों तक बनी रहेगी.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की दिशा बदलकर दक्षिण-पूर्वी होने की उम्मीद है. यह सिस्टम नमी के स्तर में वृद्धि करेगा जिससे दिल्ली के लोगों को कल सुबह भी कोहरा देखने को मिलेगा.

नए साल के दिन दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश की संभावना हैं. इससे उम्मीद है कि 1 जनवरी, 2020 को यानी नए साल के पहले दिन कोहरे से राहत मिलेगी. पिछले कुछ समय से खराब श्रेणी में पल रहे प्रदूषण से भी राहत मिलने की संभावना है.

इन 10 शहरों में सबसे ज्यादा ठंड

सीकर रहा सबसे ठंडा शहर

मैदानी भागों में सोमवार को सबसे ठंडा स्थान राजस्थान का सीकर शहर रहा. यहां न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शीर्ष 10 सबसे ठंडे शहरों में हरियाणा के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के शहर शामिल हैं.

top 10 coldest cities in the plains of India देश के 10 सबसे सर्द शहर (Source: Skymet)

Input: PTI, Skymet

Weather