/financial-express-hindi/media/post_banners/V5891zpQdQxJTpV09s8k.jpg)
Post office delay compensation: NCDRC fines Rs 1 lakh. Image: PTI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/twGjdyve6uiUr5jvm2tI.jpg)
अगर आपके पास डाक विभाग (Department of Post) में नौकरी का कोई अपॉइंटमेंट लेटर आता है तो सावधान हो जाएं. यह लेटर फर्जी भी हो सकता है. डाक विभाग ने खुद एडवायजरी जारी कर इस बारे में लोगों को अलर्ट किया है. एडवायजरी में विभाग ने कहा है कि ऐसा संज्ञान में आया है कि कई लोगों को विभाग की ओर से फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर मिले हैं. ये लेटर कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जामिनेशन के आधार पर डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के तौर पर नियुक्ति को लेकर हैं.
एडवायजरी में कहा गया है कि कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जामिनेशन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित किया जाता है. लिहाजा इसमें शामिल होने वाले सभी व्यक्ति परीक्षा के परिणाम जानने के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट, रोजगार समाचार आदि की मदद लें. किसी भी अनऑथराइज्ड व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा किसी भी फर्जी कम्युनिकेशन का शिकार न बनें.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/54O7Jpdm8F63xLK2cs31.jpg)
रिजल्ट जारी होने के बाद विभाग उठाता है कदम
SSC द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने के बाद डाक विभाग आगे की कार्रवाई करता है. चुने गए कैंडीडेट के बारे में सूचना डाक विभाग की वेबसाइट indiapost.gov.in पर जारी की जाती है. इसलिए कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जामिनेशन से संबंधित सभी व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा परिणाम के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद डाक विभाग में नियुक्ति के लिए SSC द्वारा चुने गए कैंडीडेट आगे के दिशा-निर्देशों के लिए डाक विभाग की वेबसाइट पर जाएं.
फर्जी लेटर की सैंपल कॉपी
अपनी एडवायजरी में डाक विभाग ने फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर की एक सैंपल कॉपी भी अटैच्ड की है. यह कॉपी इस तरह है...
/financial-express-hindi/media/post_attachments/aFryACGO9oxyNPDuSkh8.jpg)
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने निकाली वैकेंसी; 31 दिसंबर तक करें आवेदन, 41.5 लाख रुपये तक सालाना सैलरी