/financial-express-hindi/media/post_banners/tI1I9B3wGvqmc3gcHWiN.jpg)
It may be mentioned that the Jewar International Airport in the National Capital Region has been conceived as the biggest civil airport project in Asia.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/6gslGE4BMryW0fPvx3JL.jpg)
एविएशन रेगुलेटर DGCA ने हवाई सफर के सभी 7 बैंड्स के लिए मिनिमम और मैक्सिमम किराए की लिस्ट जारी कर दी है. इसके तहत हवाई किराया 2000 रुपये से शुरू होकर 18600 रुपये तक रहेगा. सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा है कि 25 मई से फिर से शुरू होने जा रही घरेलू उड़ानों के लिए हवाई किराए की लिमिट फ्लाइट की ड्यूरेशन के आधार पर 7 बैंड में तय की गई है. हर बैंड में किराए की एक लोअर और अपर लिमिट होगी. ये किराए 24 अगस्त तक लागू रहेंगे.
पुरी के मुताबिक, हवाई किराए के लिए पहले बैंड में वे उड़ानें होंगी, जिनकी ड्यूरेशन 40 मिनट से कम की है. दूसरे, तीसरे, चौथे बैंड में वे उड़ानें होंगी, जिनकी ड्यूरेशन क्रमश: 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट और 120-150 मिनट होगी. छठें व सातवें बैंड में वे उड़ानें रखी गई हैं, जिनकी ड्यूरेशन क्रमश: 150-180 और 180-210 मिनट है.
इनमें से किस बैंड में हवाई किराया मिनिमम और मैक्सिमम कितना होगा, उसकी लिस्ट इस तरह है-
दिल्ली से मुंबई का सफर 90-120 मिनट का है और यह तीसरे बैंड में आएगा. लिहाजा दिल्ली-मुंबई यात्रा के लिए हवाई किराया मिनिमम 3500 रुपये और मैक्सिमम 10000 रुपये होगा. ये फेयर बैंड इसलिए तय किया गया है ताकि विमानन कंपनियां मनचाहा किराया यात्रियों से न वसूल सकें और यात्रा केवल जरूरी काम से ही हो.
UDF, PSF, GST शामिल नहीं
जारी सरकारी आदेश के मुताबिक, इन हवाई किरायों में UDF, PSF और GST शामिल नहीं है. साथ ही ये किराया बिजनेस क्लास के लिए लागू नहीं है. किराए पर ये प्रावधान RCS उड़ान फ्लाइट्स में लागू नहीं है. एविएशन सेक्रेटरी पीएस खरोला ने कहा कि फ्लाइट्स के लिए 40 फीसदी सीटें लोअर व अपर एयर फेयर लिमिट के बीच बेची जाएंगी. उदाहरण के तौर पर 3500 और 10000 रुपये के बीच का स्तर 6700 रुपये है. इसलिए 40 फीसदी सीट 6700 रुपये से कम के किराए पर होंगी.
25 मार्च से बंद है हवाई सफर
देश में कोरोनावायरस के चलते 25 मार्च से हवाई यात्रा बंद है. अब फिर से हवाई सफर करने के लिए यात्रियों व एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा किन नियमों और एहतियातों का पालन किया जाना है, इसे लेकर दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं.
25 मई से विमान सेवाएं: 14 से कम उम्र वालों को आरोग्य सेतु जरूरी नहीं, AAI की पूरी गाइडलाइंस