scorecardresearch

BMW Car Crash : वित्त मंत्रालय अधिकारी की BMW हादसे में मौत, कार चला रही महिला पर FIR दर्ज

BMW Crash in Delhi: दिल्ली में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की बाइक को तेज रफ्तार BMW कार ने टक्कर मारी. हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई, उनकी पत्नी और दो अन्य लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

BMW Crash in Delhi: दिल्ली में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की बाइक को तेज रफ्तार BMW कार ने टक्कर मारी. हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई, उनकी पत्नी और दो अन्य लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
delhi bmw car crash navjot singh

BMW car crash: बाईं तरफ वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह और दाई ओर BMW कार, जिसने उनकी बाइक को टक्कर मारी. (Image : FE)

Dhaula Kuan BMW Accident: दिल्ली में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की बाइक को तेज रफ्तार BMW कार ने टक्कर मारी. हादसे में अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई, उनकी पत्नी और दो अन्य लोगों का अभी इलाज चल रहा है. दिल्ली पुलिस के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक BMW हादसे से जुड़े मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281, 125B, 105 और 238 के तहत केस दर्ज किया गया है. BNS की धारा 238 सबूत मिटाने और गलत जानकारी देकर अपराधी को सजा से बचाने से जुड़े मामलों में लगाई जाती है. मामले में जांच जारी है.

Advertisment

पुलिस ने बताया जांच के दौरान एफएसएल और क्राइम टीम ने दुर्घटना स्थल का मुआयना किया और BMW और बाइक, दोनों गाड़ियों की भी जांच की गई. आरोपी महिला और उसका पति फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. आरोपी घोड़ों की लेदर की काठी, सीट, कवर और बेल्ट बनाने का कारोबार करता है. पुलिस के मुताबिक मामले में अभी भी जांच जारी है.

कैस हुआ हादसा?

वित्त मंत्रालय के अधिकारी और उनकी पत्नी बाइक पर रविवार को गुरुद्वारा बंगला साहिब से लौट रहे थे, तभी रिंग रोड पर एक बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. दुर्घटना में घायल उनकी पत्नी और दो अन्य लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

1- हरि नगर के रहने वाले नवजोत सिंह बाइक चला रहे थे, जबकि उनकी पत्नी पीछे बैठी थीं, जब धौला कुआं-दिल्ली कैंट मेट्रो मार्ग पर मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास यह दुर्घटना हुई.

2- घटना के तुरंत बाद वहां ट्रैफिक जाम हो गया और लोगों ने जाम खुलवाने के लिए पुलिस को फोन करना शुरू कर दिया.

3- जब वे वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बीएमडब्ल्यू सड़क पर तिरछी पड़ी थी और बाइक डिवाइडर के पास खड़ी थी. इलाके में यातायात बहाल करने के लिए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया.

4- प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय गगनप्रीत नाम की एक महिला कार चला रही थी. उन्होंने बताया कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और टक्कर के कारण एयरबैग खुल गए थे.

4- बीएमडब्ल्यू में सवार दम्पति ने घायल वित्त मंत्रालय अधिकारी और उनकी पत्नी को दुर्घटनास्थल से लगभग 20 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित पारिवारिक अस्पताल, न्यूलाइफ अस्पताल पहुंचाया.

5- डॉक्टरों ने 52 साल के नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी 50 साल की पत्नी को भर्ती कराया गया है और उनका अभी भी इलाज चल रहा है. उनके सिर में चोट लगी थी.

'मेरे पिता को मृत घोषित कर दिया गया क्योंकि...'

6- मृत अधिकारी के बेटे नवनूर ने बताया कि उनके पेरेंट गुरुद्वारा बंगला साहिब गए थे और धौला कुआं होते हुए हरि नगर की ओर आने से पहले भोजन के लिए कर्नाटक भवन में रुके थे.

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, "जब यह हादसा हुआ, तब वे धौला कुआं होते हुए हरि नगर की ओर आ रहे थे. नवनूर का दावा है कि हादसे के बाद उनके पेरेंट को पास के अस्पताल ले जाने के बजाय, घटनास्थल से लगभग 22 किलोमीटर दूर एक अस्पताल ले जाया गया. मेरी मां के सिर में चोट लगी, हालांकि उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था, और उनकी जांघ की हड्डी टूट गई."

7- नवनूर ने अस्पताल पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनकी मां को लॉबी में बैठा छोड़ दिया गया, जबकि गगनप्रीत के पति, जो एक व्यवसायी हैं, का तुरंत इलाज किया गया.

उन्होंने आगे कहा, "इस लापरवाही और देरी के कारण मेरे पिता को मृत घोषित कर दिया गया और मेरी मां दर्द से चीखती रहीं." उन्होंने आगे कहा, "मेरी मां, जो एक शिक्षिका हैं, बहुत दुखी हैं और हम भी."

8- उन्होंने बताया कि होश में आने के बाद उनकी माँ ने अस्पताल से दूसरे अस्पताल में काम करने वाले एक पारिवारिक मित्र से संपर्क करने को कहा, जिसने नवनूर को सूचित किया. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए वेंकटेश्वर अस्पताल भेज दिया गया.
9- जब नवनूर ने ड्राइवर के बारे में पूछताछ की, तो अस्पताल के कर्मचारियों ने पहले तो कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया. पांच घंटे बाद ही उन्हें पता चला कि वे दोनों एक ही अस्पताल में थे.

11- वित्त मंत्रालय अधिकारी के एक दोस्त, रिशव सम्राट ने अस्पताल के चुनाव की आलोचना करते हुए कहा कि एम्स और सफदरजंग अस्पताल पास में ही थे, लेकिन दंपत्ति घायलों को बहुत दूर एक अस्पताल ले गए. "मुझे बाद में पता चला कि जीटीबी नगर का अस्पताल बीएमडब्ल्यू चला रही महिला के परिवार से जुड़ा था."

पुलिस ने BMW और बाइक जब्त की

12- पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बीएमडब्ल्यू और मोटरसाइकिल दोनों को जब्त कर लिया है, तथा फोरेंसिक विशेषज्ञों ने दुर्घटना स्थल की जांच की है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "दुर्घटना में शामिल बीएमडब्ल्यू और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है. एक अपराध दल ने दुर्घटनास्थल की जांच की और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों को सहायता के लिए बुलाया गया."

13- रिपोर्टों के अनुसार, कार चलाने वाली महिला और पति यानी दंपति अभी भी पुलिस हिरासत में नहीं हैं, क्योंकि उन्हें भी मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है.

Delhi Police