scorecardresearch

दुबई से 59 लाख का हीरा चुरा कर चीनी कपल फरार, 20 घंटे में भारत से हुआ गिरफ्तार

दुबई की एक दुकान से 300,000 दिरहम (करीब 81,000 डॉलर/59 लाख रुपये) मूल्य का हीरा चुराकर भागे चीनी जोड़े को मुंबई से गिरफ्तार किया गया.

दुबई की एक दुकान से 300,000 दिरहम (करीब 81,000 डॉलर/59 लाख रुपये) मूल्य का हीरा चुराकर भागे चीनी जोड़े को मुंबई से गिरफ्तार किया गया.

author-image
IANS
New Update
Diamond, thief. mumbai, UAE, Diamond thief, Diamond thief arrested, Diamond stolen from dubai, Diamond stolen, Dubai, Diamond stolen from Dubai recovered in India, financial express hindi

दुबई की एक दुकान से 300,000 दिरहम (करीब 81,000 डॉलर/59 लाख रुपये) मूल्य का हीरा चुराकर भागे चीनी जोड़े को मुंबई से गिरफ्तार किया गया. (Photo source- Reuters)

Diamond, thief. mumbai, UAE, Diamond thief, Diamond thief arrested, Diamond stolen from dubai, Diamond stolen, Dubai, Diamond stolen from Dubai recovered in India, financial express hindi दुबई की एक दुकान से 300,000 दिरहम (करीब 81,000 डॉलर/59 लाख रुपये) मूल्य का हीरा चुराकर भागे चीनी जोड़े को मुंबई से गिरफ्तार किया गया. (Photo source- Reuters)

दुबई की एक दुकान से चीनी जोड़े ने 300,000 दिरहम (करीब 81,000 डॉलर/59 लाख रुपये) मूल्य का हीरा चुरा लिया और फिर संयुक्त अरब अमीरात से भाग गया. जोड़े को 20 घंटों के अंदर एक भारतीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है. हीरे को दुबई के दीरा स्थित एक आभूषण दुकान से चुराया गया था.

Advertisment

'गल्फ न्यूज' की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से तस्करी किए जाने के बाद 3.27 कैरट का हीरा भारत में महिला के पेट के अंदर से मिला.

अखबार ने कहा कि मुंबई से होकर हॉन्ग कॉन्ग जाने की कोशिश करते समय दोनों धरे गए. जोड़े को इंटरपोल और भारतीय पुलिस के सहयोग से वापस UAE लाया गया है. पुलिस ने स्टोर में CCTV कैमरों द्वारा लिए गए फूटेज जारी किए, जिसमें जोड़ा आभूषण की दुकान में दाखिल होता नजर आ रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि शख्स स्टाफ से रत्नों के बारे में पूछताछ कर उनका ध्यान बांटने की कोशिश कर रहा है. जबकि, महिला हीरा चुराती नजर आ रही है. उसने हीरा चुराकर अपनी जैकेट में रख लिया और आदमी के साथ दुकान से निकल गई.

अपराध जांच विभाग के निदेशक कर्नल अदेल अल जोकर ने कहा कि जोड़े ने हीरा चुराने की बात कबूल कर ली है.रिपोर्ट के मुताबिक, एक एक्स-रे स्कैन में महिला के पेट में हीरा दिखा, जिसके बाद हीरा बरामद करने के लिए चिकित्सक को बुलाया गया था.