scorecardresearch

Diesel Price: डीजल की कीमत रिकॉर्ड हाई पर, दिल्ली में 82 रु/लीटर होने के करीब

रविवार को लगातार दूसरे दिन डीजल कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई.

रविवार को लगातार दूसरे दिन डीजल कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई.

author-image
PTI
New Update
Diesel price in delhi, petrol price, diesel price, fuel price, VAT, excise duty

Image: Reuters

Diesel price in delhi on Sunday inched towards the Rs 82 per litre-mark following the second consecutive day of price hike रविवार को पेट्रोल कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. Image: Reuters

Diesel Price Today: राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 82 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गए हैं. रविवार को लगातार दूसरे दिन डीजल कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई. पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, डीजल के दाम 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. इससे दिल्ली में डीजल अब तक की सर्वाधिक कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. स्थानीय बिक्रीकर या वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन कीमतों में अंतर होता है.

Advertisment

शनिवार को भी इस डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी. रविवार को पेट्रोल कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. दिल्ली में पेट्रोल अब डीजल से सस्ता यानी 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पेट्रोल कीमतों में आखिरी बार 29 जून को बदलाव हुआ था. मुंबई में पेट्रोल का दाम 87.19 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

कोरोना काल में रेलवे का ऐतिहासिक फैसला! खर्चे घटाने के लिए बंद हुई अंग्रेजों के जमाने की खास सेवा

7 जून से कितने महंगे हो चुके हैं पेट्रोल-डीजल

पेट्रोलियम कंपनियों ने सात जून से ईंधन कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला एक बार फिर शुरू किया था. तब से 29 जून तक पेट्रोल के दाम 21 बार बढ़ाए गए हैं. इस दौरान पेट्रोल कीमतों में 9.17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं दूसरी ओर डीजल कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जुलाई में भी जारी है. सात जून से डीजल कीमतों में 12.55 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. सात जून से पहले 82 दिन तक पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन नहीं किया था.

Diesel Price Petrol Price