/financial-express-hindi/media/post_banners/DsSLWeClstJi8qfKcunD.jpg)
Digvijaya Singh Press Conference: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के इटारसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए. (Screenshot from video Shared on Facebook)
Digvijaya Singh says Congress' victory in Karnataka has impacted entire country : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत का असर पूरे देश पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक के जिन इलाकों से होकर गुजरी थी, उनमें लगभग 80 प्रतिशत सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई है और जिन जिलों में पहले बीजेपी का काफी असर था, वहां भी उसका सफाया हो गया है. कांग्रेस नेता ने यह आरोप भी लगाया कि जिस तरह कर्नाटक में बीजेपी की सरकार को 40 परसेंट वाली सरकार कहा जाता था, वैसे ही हालात मध्य प्रदेश में भी हो रहे हैं. नीचे से ऊपर तक वसूली की जा रही है. धार्मिक आयोजनों के नाम पर भी बीजेपी के सहयोगी संगठन जमकर चंदा वसूली कर रहे हैं.
कर्नाटक ने दिखाया बजरंगबली की गदा कहां चली : दिग्विजय
मध्य प्रदेश के इटारसी में आयोजित प्रेस कॉन्फरेंस में दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के आखिरी दिनों में हिंदू-मुसलमान करते रहे. कर्नाटक में बजरंग बली की तुलना बजरंग दल के गुंडों के साथ करने में उनको शर्म नहीं आई. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसा करके हमारे इष्टदेव बजरंग बली को अपमानित किया. उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता और जन प्रतिनिधित्व कानून में धर्म के नाम पर वोट मांगने को अपराध बताया गया है. फिर भी नरेंद्र मोदी ने इनका घोर उल्लंघन करते हुए कर्नाटक चुनाव में लोगों से कहा कि वे बजरंग बली का नाम लेकर बटन दबाएं. लेकिन कर्नाटक में जिस प्रकार का रिजल्ट आया, उससे साफ है कि बजरंग बली की गदा कहां चली है.
आज इटारसी मे मेरी पत्रकार वार्ता सुनना चाहेंगे।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 18, 2023
https://t.co/qPS4d729Gv@INCIndia@INCMP@BJP4MP
पीएम मोदी खुद बता चुके हैं बजरंग दल में कैसे लोग : दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बजरंग दल में ऐसे लोग हैं, जिनके बारे में खुद नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि वे रात में सारे एंटी-सोशल काम करते हैं और दिन में पट्टा डालकर नेतागिरी करते हैं, गौसेवक बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा, बजरंग दल या विश्व हिंदू परिषद कौन सी गौसेवा कर रहे हैं? केवल ट्रकों में जो मवेशी जाते हैं, उनसे चंदा वसूली की जाती है. पैसे दे दिये तो ले जाने देते हैं, नहीं दिये तो गुंडागर्दी करते हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में गौसेवा आयोग हम लोगों ने स्थापित किया था, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आने पर उसे समाप्त कर दिया.
ISI के लिए जासूसी करने वालों पर सही ढंग से कार्रवाई क्यों नहीं : दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा के भोपाल के आईटी सेल के अध्यक्ष पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करते पकड़े गए और भाजपा के राज में पकड़े गए. लेकिन उन पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू नहीं किया. उनको एनएसए के तहत क्यों बंद नहीं किया गया? उनकी जमानत कैसे होने दी गई? और अगर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई तो उसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्यों नहीं दी गई? क्या इसलिए कि वो भाजपा के हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा बड़ी राष्ट्रभक्ति की बात करती है, लेकिन जो लोग पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लिए पैसा लेकर जासूसी करते रहे, उनके खिलाफ सही ढंग से कार्रवाई तक नहीं की जाती! ये कौन सी राष्ट्रभक्ति है!
भाजपा राज में महंगाई चरम पर : दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. केंद्र सरकार ने अपने सेंट्रल टैक्स बढ़ा दिए हैं. पेट्रोल-डीजल पर सेंट्रल एक्साइज टैक्स कई गुना बढ़ाया जा चुका है. रसोई गैस और खाने के तेल की कीमतें बढ़ गई हैं. मसालों की कीमतें बढ़ गई हैं और बढ़ती जा रही हैं.
एमपी में महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने की योजना
दिग्विजय सिंह ने एलान किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी पेंशनधारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा. साथ ही रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा, जिसके दाम बीजेपी ने 400 रुपये से बढ़ाकर आज 1170 रुपये कर दिए हैं. इसके अलावा कांग्रेस सरकार महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देगी.
कांग्रेस वादे पूरे करती है, भाजपा केवल झूठ बोलती है : दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा जो कहा है वो किया है, जबकि भाजपा केवल झूठे वादे करती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने किसानों के कर्जे माफ करने शुरू कर दिए थे. अगर सरकार नहीं गिरती तो अब तक लक्ष्य पूरा हो गया होता. उन्होंने कहा, शिवराज सिंह हमसे पूछते हैं कि हमने 15 महीनों में क्या किया. लेकिन इसका जवाब नहीं देते कि उन्होंने 20 साल में क्या किया? अब उनको ऐन वक्त पर अपनी बहनों की याद आई है. 20 साल से बहनों की उनको चिंता नहीं थी. अब उनको ख्याल आया है. जो योजना उन्होंने महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की योजना का एलान किया है, वो योजना तो हमारे पास से ही चुराई हुई है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2019 में कांग्रेस ने अपने लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनी तो न्यूनतम आय योजना के तहत हर गरीब परिवार को हर महीने 6000 रुपये दिए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में 1500 रुपये महीने और कर्नाटक में 2000 रुपये महीने देने का वादा किया. और हिमाचल में पैसे मिलने शुरू भी हो गए हैं. लेकिन शिवराज सिंह को 20 साल बाद बहनों की याद आई? जिस जटिल प्रक्रिया से मंजूरी की जा रही है, उससे भी महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. पूरी तरह से लोगों को ठगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने विस्थापितों को, आदिवासियों को मछली पकड़ने के अधिकार दिए थे, वे अधिकार फिर से छीनकर ठेकेदारों को दे दिए गए हैं. ई-टेंडरिंग में काफी घोटाले हुए हैं. उनकी जांच हमने शुरू की थी. दोबारा कांग्रेस की सरकार बनी तो फिर से जांच शुरू की जाएगी.
हेमंत बिस्वा सरमा को अमित शाह ने सबसे भ्रष्ट कहा था : दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा जिनको भ्रष्टाचारी कहती है, जिनके खिलाफ बयान देती है, जांच शुरू करती है, वो जब भाजपा में चले जाते हैं तो सारी जांच बंद हो जाती है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को खुद अमित शाह ने सबसे भ्रष्ट राजनेता की पदवी दी थी. लेकिन भाजपा में आने के बाद वे मुख्यमंत्री बन गए, साफ सुथरे हो गए. ऐसा ही मुकुल रॉय के साथ भी हुआ था. उन पर भाजपा आरोप लगाती रही भ्रष्टाचार का, लेकिन जब वे उनके साथ चले गए तो सब ठीक हो गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि आईटी, ईडी और सीबीआई का विपक्ष के खिलाफ राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.