scorecardresearch

Digvijaya Singh targets RSS: दिग्विजय सिंह ने दीमक से की RSS की तुलना, योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ लोग फासीवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए यह झूठ फैलाने में लगे हैं कि हिंदू धर्म खतरे में है, जबकि देश में सैकड़ों साल के मुस्लिम शासन और अंग्रेजी राज में भी हिंदू धर्म कभी खतरे में नहीं रहा.

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ लोग फासीवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए यह झूठ फैलाने में लगे हैं कि हिंदू धर्म खतरे में है, जबकि देश में सैकड़ों साल के मुस्लिम शासन और अंग्रेजी राज में भी हिंदू धर्म कभी खतरे में नहीं रहा.

author-image
PTI
New Update
Digvijaya Singh targets RSS: दिग्विजय सिंह ने दीमक से की RSS की तुलना, योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना

Digvijaya Singh

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया है. उन्होंने आरएसएस की तुलना घर को अंदर ही अंदर खोखला बनाने वाले दीमक से की है. इसके साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर अपने भाषणों के जरिए समाज को बांटने वाली सोच को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि देश में फासीवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए यह झूठ फैलाने की कोशिश की जा रही है कि हिंदू धर्म खतरे में है.

आरएसएस पूरे सिस्टम को बर्बाद कर रहा है : दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की वैचारिक गुरु आरएसएस उस दीमक की तरह है, जो किसी घर और उसमें रखे सामान को चुपचाप नुकसान पहुंचाता रहता है. आरएसएस भी उसी तरह छिपकर काम करता है और पूरे सिस्टम को तबाह करता है. दिग्विजय सिंह ने कहा, "मुझे पता है कि आरएसएस की तुलना दीमक से करने पर मुझे काफी गालियां पड़ेंगी, लेकिन मैंने आरएसएस को दीमक नहीं कहा. मैंने यह कहा कि देश के पूरे सिस्टम को चुपचाप नुकसान पहुंचाने वाली विचारधारा का चरित्र दीमक जैसा है."

सीएम योगी के भाषणों में सिर्फ हिंदू-मुसलमान की बात : दिग्विजय

Advertisment

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के बारे में बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से कहा, "आप लोगों ने योगी आदित्यनाथ के भाषण ज़रूर सुने होंगे. क्या आपने उनके भाषणों में हिंदू-मुस्लिम, हिंदुस्तान-पाकिस्तान या श्मशान-कब्रिस्तान जैसे जुमलों के अलावा कोई और बात सुनी है?"

फासीवादी को बढ़ाने के लिए झूठ फैलाया जा रहा : दिग्विजय

उन्होंने कहा कि यह झूठ फैलाने की कोशिश की जा रही है कि हिंदू धर्म खतरे में है. ऐसा सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि फासीवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया जा सके और राजनीतिक पदों के जरिए पैसे बनाए जा सकें. जबकि सच्चाई यह है कि भारत में सैकड़ों साल के मुस्लिम शासन और ईसाइयत में मानने वाले अंग्रेजों के राज में भी हिंदू धर्म कभी खतरे में नहीं रहा.

Rss Uttar Pradesh Bjp Digvijaya Singh Yogi Adityanath