/financial-express-hindi/media/post_banners/iDTPWMfYPmCpQLHK0Vwi.jpg)
ढेर सारे गोल्ड चेन और सनग्लासेज बप्पी लहरी का ट्रेडमार्क था.
'Disco King' Bappi Lahiri Dies: पिछली सदी के 80 और 90 के दशक में भारतीय सिनेमा में डिस्को म्यूजिक को ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले डिस्को किंग (Disco King) बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे और उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं थीं. उनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने उनके निधन की सूचना दी है. लहरी का निधन जुहू के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में मंगलवार (15 फरवरी) की रात हुई. वह करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया था लेकिन मंगलवार को फिर उनकी स्थिति खराब हुई तो पारिवारिक चिकित्सक को घर बुलाया. इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां अर्द्धरात्रि से कुछ पहले ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के चलते उनकी मौत हो गई.
PM Modi ने जताया शोक
पीएम मोदी (PM Modi) ने लहरी की मौत पर उनके परिजनों और चाहने वालों को सांत्वना दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि लहरी का संगीत हर प्रकार के भावों को समेटे हुआ था और कई पीढ़ियों के लोग उनके काम से आसानी से जुड़ जाते हैं. प्रधानमंत्री ने लिखा है कि लहरी के जिंदादिल स्वभाव को सभी याद रखेंगे. लहरी की मौत पर बॉलीवुड के कलाकारों ने उन्हें बॉलीवुड को नए प्रकार के म्यूजिक से परिचय कराने वाले शख्स के रूप में याद किया.
"Ganpati Bappa Morya" में लहरी का आखिरी संगीत
बप्पी लहरी की एक और पहचान है, ढेर सारे गोल्ड चेन और सनग्लासेज. गोल्ड चेन को वह किस्मत के लिए पहनते थे और यही उनका ट्रेडमार्क बन गया. उन्होंने 70 और 80 के दशक में 'चलते चलते', 'डिस्को डांसर' और 'शराबी' जैसी फिल्मों में गाने गाए. उनका आखिरी काम सितंबर 2021 में 'गणपति बप्पा मोरया' रहा. उन्होंने इस भक्ति गाने को संगीत दिया जिसे भारतीय मूल की अमेरिकी अनुराधा जुजू पलकूर्थी ने अपनी आवाज दी. उन्होंने 'जिम्मी जिम्मी', 'पग घूंघरू', 'इंतेहां हो गई', 'तम्मा तम्मा लोगे', 'आज रपट जाये तो' और 'चलते चलते' जैसे गानों से बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाई. बॉलीवुड में उन्होंने आखिरी बार 'बागी 3' के गाने 'Bhankas' के लिए काम किया. हिंदी के अलावा लहरी ने बंगाली, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और गुजराती सिनेमा में भी संगीत दिया है. लहरी ने राजनीति में भी पैर रखा था और 2014 में पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन टीएमसी के कल्याण बनर्जी से हार गए.
(इनपुट: पीटीआई)