scorecardresearch

Vehicles Safety Tips: कार में पेट्रोल-डीजल भरवाते वक्त बरतें ये 5 सावधानी

थोड़ी सी भी लापरवाही जान-माल के नुकसान की वजह बन सकती है.

थोड़ी सी भी लापरवाही जान-माल के नुकसान की वजह बन सकती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
do not do these mistakes at petrol pump while refilling fuel tank, Precautions to take while Filling fuel in your Car or two wheeler at Petrol Pump

do not do these mistakes at petrol pump while refilling fuel tank, Precautions to take while Filling fuel in your Car or two wheeler at Petrol Pump

हाल ही में हैदराबाद के एक पेट्रोल पंप पर एक दुर्घटना सामने आई, जब एक स्कोडा सुपर्ब कार में पेट्रोल डलवाने के दौरान आग लग गई. कार में आग लगने की वजह उस पर पेट्रोल गिर जाना था, जिसके चलते कुछ ही सेकेंड्स के अंदर कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई. इससे पहले कि आग पेट्रोल पंप के अंदर फैलती, पुलिस दमकल की गाड़ियों और पेट्रोल पंप स्टाफ ने आग पर काबू पा लिया.

Advertisment

दरअसल पेट्रोलियम पदार्थ उच्‍च ज्वलनशील होते हैं. इनके मामले में थोड़ी सी भी लापरवाही जान-माल के नुकसान की वजह बन सकती है. इसलिए बेहतर है कि पेट्रोल पंप पर कार या टू-व्हीलर में फ्यूल डलवाते वक्त वहां के स्टाफ के साथ-साथ ड्राइवर और मालिक भी सावधानी बरतें. यह इतना मुश्किल भी नहीं है. अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए और नियमों का पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. सभी की सुरक्षा के लिए कुछ सावधानियां इस तरह हैं...

  • कार या टू-व्हीलर में पेट्रोल-डीजल भरवाते समय इंजन बंद कर दें. ज्यादा गर्म व्हीकल पर ईंधन छलक कर गिरने से आग लगने का खतरा होता है.
  • पेट्रोल पंप के परिसर में धूम्रपान न करें यानी सिगरेट-बीड़ी न पिएं और न ही माचिस जलाएं. एक छोटी सी चिंगारी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है.
  • पेट्रोल पंप के परिसर में मोबाइल पर बात न करें, हो सके तो इसे बंद रखें. मोबाइल फोन से बात करते वक्त विशेष तरह की रेडियो वेब निकलती हैं. इनके ज्वलनशील पदार्थ, जैसे पेट्रोल-डीजल के संपर्क में आने पर आग लगने का खतरा रहता है.
  • डीजल या पेट्रोल डलवाते समय वाहन से नीचे उतर जाएं.
  • प्लास्टिक या कांच की बोतलों में डीजल या पेट्रोल लेना खतरनाक है. कभी भी ऐसा जोखिम नहीं लेना चाहिए. यह खतरनाक साबित हो सकता है.

सोर्स: HP

सरकार का ई-वाहन पर बड़ा फैसला, 62 शहरों में लगेंगे 2,636 चार्जिंग स्टेशन

Petrol Price Fuel