scorecardresearch

1 सितं​बर से बिजली बिल माफी योजना! हकीकत या अफवाह?

सोशल मीडिया के दौर में अफवाहों का चलन बढ़ रहा है. आए दिन अलग-अलग तरह की फर्जी खबरें सामने आती रहती हैं.

सोशल मीडिया के दौर में अफवाहों का चलन बढ़ रहा है. आए दिन अलग-अलग तरह की फर्जी खबरें सामने आती रहती हैं.

author-image
FE Online
New Update
do not fall prey of fake claim of electricity bill waiver scheme 2020, electricity bill will be waived from 1st september 2020 claim is fake

Image: PTI

do not fall prey of fake claim of electricity bill waiver scheme 2020, electricity bill will be waived from 1st september 2020 claim is fake Image: PTI

सोशल मीडिया के दौर में अफवाहों का चलन बढ़ रहा है. आए दिन अलग-अलग तरह की फर्जी खबरें सामने आती रहती हैं. इस बार मामला बिजली बिल से जुड़ा है. ऐसी न्यूज चल रही है कि 1 सितंबर यानी आज से पूरे देश में सभी का बिजली का बिल माफ होने जा रहा है. ऐसा सरकार की योजना के तहत किया जा रहा है. लेकिन ऐसी कोई योजना हकीकत में नहीं लाई गई है. सबंधित खबर की पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने की है और इसे फेक पाया है.

Advertisment

PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट में कहा है कि एक Youtube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि बिजली बिल माफी योजना 2020 के तहत 1 सितंबर से पूरे देश मे सबका बिजली बिल माफ होगा. PIB Fact Check का कहना है कि यह दावा फर्जी है. सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है.

,

हाल ही में ये फर्जी खबर भी आई सामने

कुछ दिन पहले एक और न्यूज सामने आई थी कि सरकार हर कोविड19 मरीज के लिए हर म्यूनिसपैलिटी (नगर पालिका) को पैसे दे रही है. वॉट्सऐप (WhatsApp) पर एक मैसेज चल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केन्द्र सरकार हर कोविड19 मरीज के लिए हर नगर पालिका को 1.5 लाख रुपये उपलब्ध करा रही है. लेकिन यह खबर भी फर्जी है और लोगों को इस पर भरोसा न करन की अपील की गई है.

PIB Fact Check

PIB Fact Check केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करता है. सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या झूठ, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है. कोई भी PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या URL वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है.

Pib