/financial-express-hindi/media/post_banners/YIPx7ds2PpH3dD55bkle.jpg)
IRCTC warning: IRCTC ने लोगों इससे सतर्क रहने की सलाह दी है.
IRCTC warning: कहीं आप ट्रेन का स्टेटस देखने के लिए या टिकट बुक करने के लिए फेक ऐप का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं? इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने ऐसे लोगों के लिए एक चेतावनी जारी की है. IRCTC के पास कई ऐसी शिकायतें आ रही हैं जिसमें फर्जी ऐप्स के जरिये लोगों को "आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट" यूज करने को कहा गया है. IRCTC ने लोगों इससे सतर्क रहने की सलाह दी है.
फ़िशिंग लिंक भेज रहा फर्जी रेलवे ऐप
आईआरसीटीसी ने कहा है कि इस संदिग्ध मोबाइल ऐप अभियान में बड़े पैमाने पर फ़िशिंग लिंक भेजने वाले धोखेबाज शामिल हैं. ये लिंक यूजर्स को एक नकली "आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट" मोबाइल ऐप इंस्टॉल करने के लिए मजबूर करते हैं, जिसका अंतिम उद्देश्य निर्दोष नागरिकों को अवैध गतिविधियों में फंसाना है. इस चिंता को दूर करने के लिए एक आधिकारिक सलाह जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि ये ऐप फर्जी हैं और इन्हें यूज करने को गंभीर नुकसान उठाना पड़ सकता है. IRCTC ने कहा है कि यूजर केवल Google Play Store या Apple App Store जैसे विश्वसनीय प्लेटफार्मों के माध्यम से डाउनलोड किया हुआ ऐप का इस्तेमाल करें.
कैसे रहें सतर्क?
आईआरसीटीसी ने बार-बार लोगों को केवल आधिकारिक आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड करके ऐसे घोटालों का शिकार होने से बचने की सलाह दी है, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Play Store पर और iOS यूजर्स के लिए ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.