/financial-express-hindi/media/post_banners/hNC2OXXix6PI40cmruBP.jpg)
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं और वे साफ और स्पष्ट शब्दों में अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं.
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं और वे साफ और स्पष्ट शब्दों में अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने अपनी ही पार्टी के राजनीति के तरीके को लेकर पार्टी के अन्य सदस्यों को नसीहत दी है. द इंडियन एक्सप्रेस आइडिया एक्सचेंज के साथ बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हर समय आलोचना करते रहने में विश्वास नहीं करते हैं. उन्होंने अपनी ही पार्टी के अन्य सदस्यों के राजनीति के तरीके को लेकर कई अहम बातें कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर कोई सांसद अच्छा करता है, तो पार्टी के अन्य सदस्यों को इससे इनसिक्योर फील नहीं करना चाहिए.
सुबह-शाम केजरीवाल की आलोचना करने की जरूरत नहीं: गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने पार्टी के लोगों को नसीहत देते हुए कहा, "मैं नहीं मानता कि आपको हर सुबह और शाम केजरीवाल की आलोचना करने की जरूरत है. लोगों ने उन्हें दो बार स्वीकार किया है. हमें बताना होगा कि दिल्ली के लोगों के लिए हमारा विजन क्या है? सोशल मीडिया की राजनीति हमें कहीं नहीं ले जाएगी. हम जमीनी स्तर पर कितना काम करते हैं, यह अहम है. तरीका एक ही है कि लोगों के पास जाना होगा और उन्हें किए गए काम के बारे में बताना होगा."
आगामी एमसीडी चुनाव को लेकर गंभीर ने क्या कहा
आगामी एमसीडी चुनाव में पार्टी की चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा, 'पहली चुनौती इस धारणा को बदलना है कि एमसीडी कुछ नहीं करती है. यह धारणा आम आदमी पार्टी (आप) ने बनाई है. फिर भी एमसीडी ने काफी काम किया है. अपशिष्ट पृथक्करण का निजीकरण कर दिया गया है, नए एमसीडी स्कूल बहुत बेहतर हैं. बेशक, 15 साल की सत्ता विरोधी लहर एक बड़ी चुनौती होगी… हमें बेहतर तरीके से सामने आने और लोगों को यह बताने की जरूरत है कि एमसीडी और भाजपा के सात सांसदों ने क्या अच्छा किया है. एमसीडी चुनाव आसान नहीं होने वाले हैं और मैं इसे स्वीकार करता हूं. हमें जमीन पर जाना होगा. यही एकमात्र तरीका है."