scorecardresearch

टैक्स अधिकारियों की सरकार को चेतावनी, काम का बोझ घटाएं नहीं तो रोक देंगे जरूरी फाइलें

काम के बोझ से परेशान टैक्स अधिकारियों ने काम के हालातों का विरोध किया है.

काम के बोझ से परेशान टैक्स अधिकारियों ने काम के हालातों का विरोध किया है.

author-image
Reuters
New Update
Public Provident Fund Scheme 2019, Public Provident Fund Account, PPF balance, court order, PPF subscriber

काम के बोझ से परेशान टैक्स अधिकारियों ने काम के हालातों का विरोध किया है.

Tax Official plan to protest over work condition, tax collection, tax revenue target of modi government, tax officers unions threatened, corporate tax collection, income tax collection काम के बोझ से परेशान टैक्स अधिकारियों ने काम के हालातों का विरोध किया है.

जैसे-जैसे 31 मार्च आ रहा है टैक्स अधिकारियों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक काम के बोझ से परेशान टैक्स अधिकारियों ने काम के हालातों का विरोध किया है और कहा कि अगर इसमें सुधार नहीं होता है तो वे खुद ही अपने वर्कलोड में कटौती कर देंगे. अगर ऐसा होता है तो सरकार के 31 मार्च तक टैक्स कलेक्शन की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है. असल में सरकार ने इस बार 11 साल के निचले स्तर पर खड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टैक्स रेवेन्यू जुटाने का लक्ष्य रखा है. जिसके चलते टैक्स अधिकारियों का वर्कलोड बढ़ गया है.

टैक्स कलेक्शन गिरने की आशंका

Advertisment

कुछ वरिष्ठ टैक्स अधिकारियों ने रॉयटर्स से बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन और इनकम टैक्स कलेक्शन पिछले 2 दशक में पहली बार गिरने की आशंका है. बुधवार को टैक्स कर्मचारियों से जुड़े 2 यूनियन से बयान जारी कर कहा है कि वे वर्किंग कंडीशन में सुधार करने के लिए एक्शन शुरू कर रहे हैं. इसमें वेतन विसंगतियों का समाधान शामिल है और कैजुअल वर्कर्स के लिए कांट्रैक्ट निर्धारित किया गया है. इन 2 यूनियंस का प्रतिनिधित्व करीब 97 फीसदी टैक्स अधिकारी कर रहे हैं.

ये एक्शन ले सकती हैं यूनियंस

उनका कहना है कि अगरे ये मांग नहीं पूरी हुईं तो 15 मार्च को ओवरटाइम के काम को समाप्त करने से पहले, यूनियनें 12 मार्च को कुछ रिपोर्ट को रोकना और तलाशी व जब्ती अभियान को बंद करने की योजना बना रही हैं. इनकम टैक्स गजेटेड आफिसर्स एसोसिएशन मुंबई यूनिट के जनरल सेक्रेटरी दीपक गुप्ता के अनुसार हम अपनी सीमाओं से परे जाकर काम करते हैं. कम से कम उसके लिए कुछ मान्यता होनी चाहिए.

टैक्स कलेक्ट करने के लिए अनुचित दबाव

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के 26 फरवरी के पत्र में यूनियनों ने कहा कि अधिकारियों पर टैक्स कलेक्ट करने के लिए अनुचित दबाव था और यह कर्मचारी अस्पष्ट पदोन्नति नियमों और कैरियर में ठहराव से पीड़ित थे. यह लेटर रॉयटर्स द्वारा देखा गया था. लेटर में, यूनियनों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सरकार अगले मंगलवार तक हस्तक्षेप करेगी. ऐसा होता है तो वे प्लांड प्रोटेस्ट को टाल देंगे.

Income Tax Corporate Tax