/financial-express-hindi/media/post_banners/nLUeHGlQ6qcd0wDYXiPx.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/sBBKMSnH5AqefsCZlyoJ.jpg)
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों से कहा है कि वे ईरान, इराक, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में हवाई क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतें. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी उड़ानों के मार्ग बदलें. डीजीसीए का यह निर्देश यूक्रेन के एक विमान के ईरान में तेहरान के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटे बाद आया. उस विमान में 176 लोग सवार थे, जिनकी मृत्यु हो गई.
ईरान द्वारा बुधवार को ईराक में दो अमेरिकी बेस पर मिसाइल अटैक किए जाने के बाद मध्य एशिया क्षेत्र में सुरक्षा हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. यह मिसाइल अटैक अमेरिकी द्वारा 3 जनवरी को ईरानी कमांडर जनरल कासिल सुलेमानी को मारे जाने के बदले के तौर पर था.
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैठक बुलाकर एयरलाइन्स को इस संबंध में सतर्कता बरतने को कहा गया है. उन्हें यात्रियों की सुरक्षा के लिए उड़ानों के मार्ग बदलने समेत सभी उचित एहितियाती उपाय करने को कहा गया है.
एयर इंडिया ने बदले हैं रूट
एयर इंडिया एलान कर चुकी है कि वह अस्थायी तौर पर अपनी और अपनी सब्सिडियरी एयर इंडिया एक्सप्रेस की उन उड़ानों के मार्ग बदल रही है, जो ईरानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करती हैं. इससे पहले, अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने भी सभी अमेरिकी विमानन कंपनियों से इराक, ईरान और खाड़ी क्षेत्र के ऊपर से नहीं गुजरने को कहा है.