scorecardresearch

मध्य एशिया में तनाव: DGCA का एयरलाइन्स को निर्देश, यात्री सुरक्षा के लिए उड़ानों के बदलें रूट

DGCA का यह निर्देश यूक्रेन के एक विमान के ईरान में तेहरान के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटे बाद आया.

DGCA का यह निर्देश यूक्रेन के एक विमान के ईरान में तेहरान के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटे बाद आया.

author-image
PTI
New Update
Due to tension in Middle East, DGCA asks airlines to reroute flights to ensure passenger safety

Image: Reuters

Due to tension in Middle East, DGCA asks airlines to reroute flights to ensure passenger safety Image: Reuters

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों से कहा है कि वे ईरान, इराक, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में हवाई क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतें. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी उड़ानों के मार्ग बदलें. डीजीसीए का यह निर्देश यूक्रेन के एक विमान के ईरान में तेहरान के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटे बाद आया. उस विमान में 176 लोग सवार थे, जिनकी मृत्यु हो गई.

Advertisment

ईरान द्वारा बुधवार को ईराक में दो अमेरिकी बेस पर मिसाइल अटैक किए जाने के बाद मध्य एशिया क्षेत्र में सुरक्षा हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. यह मिसाइल अटैक अमेरिकी द्वारा 3 जनवरी को ईरानी कमांडर जनरल कासिल सुलेमानी को मारे जाने के बदले के तौर पर था.

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैठक बुलाकर एयरलाइन्स को इस संबंध में सतर्कता बरतने को कहा गया है. उन्हें यात्रियों की सुरक्षा के लिए उड़ानों के मार्ग बदलने समेत सभी उचित एहितियाती उपाय करने को कहा गया है.

एयर इंडिया ने बदले हैं रूट

एयर इंडिया एलान कर चुकी है कि वह अस्थायी तौर पर अपनी और अपनी सब्सिडियरी एयर इंडिया एक्सप्रेस की उन उड़ानों के मार्ग बदल रही है, जो ईरानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करती हैं. इससे पहले, अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने भी सभी अमेरिकी विमानन कंपनियों से इराक, ईरान और खाड़ी क्षेत्र के ऊपर से नहीं गुजरने को कहा है.

Dgca