/financial-express-hindi/media/media_files/rK9iX9URJ3lN162UJYJA.jpg)
फिल्म डंकी ने ओपनिंग डे पर देश के भीतर 30.2 करोड़ और दूसरे दिन 20.50 करोड़ कमाए थे.
Dunki Box Office Collection Day 3: धीमे और स्थिर रहने से लगभग दौड़ जीत सकते हैं? यह वाक्या शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की साल तीसरी फिल्म डंकी (Dunki) के लिए है. रिलीज के बाद कलेक्शन के मामले में औंधे मुह गिरने के बाद तीसरे दिन सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुटाने में कामयाब हुई है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म डंकी की कमाई रिलीज के तीसरे दिन बढ़ गई है. फिल्मकार राजकुमार हिरानी के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान की पहली फिल्म डंकी ने अपने पहले शनिवार को देश के भीतर अनुमानित 26 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे पहले ओपनिंग डे पर इसने 30.2 करोड़ और दूसरे दिन 20.50 करोड़ कमाए थे.
दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन कलेक्शन में 30% का उछाल
फिल्म डंकी रिलीज के बाद दूसरे दिन यानी शुक्रवार के मुकाबले तीसरे दिन कलेक्शन में उछाल दर्ज की. शनिवार को फिल्म डंकी के कलेक्शन के आंकड़ों में 30 फीसदी की बढ़त देखी गई. कमाई में ये बढ़ोतरी शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म के लिए अहम रहा. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर स्थिर गति बनाए रखने के लिए गुरुवार को 30.2 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंचना था.
फिल्म डंकी आज 100 करोड़ क्लब में हो जाएगी शामिल
फिल्म डंकी ने गुरूवार को रिलीज के बाद देश के भीतर तीन दिनों में अब तक 75.32 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रविवार को ये 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. दुनिया भर में डंकी का कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंचने का अनुमान है. ट्रेड अनुमानों के अनुसार, रोजाना कलेक्शन अभी भी 30 करोड़ रुपये से कम होने के साथ अब इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी कमाई करने की संभावना नहीं है. शाहरुख खान इस साल आई पिछली दो फिल्मों - पठान और जवान के कलेक्शन के मुकाबले डंकी काफी पीछे रह जाएगी.