/financial-express-hindi/media/media_files/rFN6od4Ec7EAjOFC4ewF.jpg)
भारत में शाहरुख खान की फिल्म डंकी की कमाई रिलीज के बाद 7 दिन में 150 करोड़ के पार पहुंच गई है.
Dunki box office collection Day 7: सिनेमाघरों में प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार (Salaar) से चुनौती मिलने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म डंकी टिकी हुई है. क्रिसमस वीकेंड में इसकी कमाई अच्छी रही लेकिन अब कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है. शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज के 7वें दिन तक भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. दुनियाभर में यह 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. डंकी शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म है. उनकी पिछली दो फिल्मों - पठान और जवान ने दुनियाभर में 2200 करोड़ की कमाई की थी. डंकी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ 2023 में शाहरुख खान की कुल कमाई 2500 करोड़ पहुच गई है.
भारत में डंकी की कमाई 150 करोड़ पार
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक डंकी की कमाई बुधवार को देश के भीतर 9.75 करोड़ (अनुमानित) हुई. रिलीज के बाद यह कलेक्शन अबतक एक दिन में सबसे कम है. इसी के साथ भारत में कलेक्शन के मामले में फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. डंकी के हिंदी वर्जन के लिए सिनेमाघरों में बुधवार को कुल 19.89 फीसदी ऑक्यूपेंसी देखी गई.
Also Read : न्यू ईयर पार्टी बनानी है यादगार, दिल्ली में इन जगहों पर मना सकते हैं जश्न
डंकी ने 6 दिन में दुनियाभर में कमाए 283.13 करोड़
फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए गुरूवार को बताया कि रिलीज के बाद डंकी ने दुनिया भर में सात दिन में बॉक्स ऑफिस पर कुल 305 करोड़ रुपये का कलेक्शन (ग्रॉस) कर लिया है.
डंकी का देश में सात दिन का सफर
पहले दिन - 29.2 करोड़ रुपये
दूसरे दिन - 20.12 करोड़ रुपये
तीसरे दिन - 25.61 करोड़ रुपये
चौथे दिन - 30.7 करोड़ रुपये
पाचवें दिन - 24.32 करोड़ रुपये
छठें दिन - 10.25 करोड़ रुपये
सातवें दिन - 9.75 करोड़ रुपये
डंकी की दुनियाभर में अबतक कैसी रही कमाई
पहले दिन - 58 करोड़ रुपये
दूसरे दिन - 103.4 करोड़ रुपये
तीसरे दिन - 157.22 करोड़ रुपये
चौथे दिन - 211.13 करोड़ रुपये
पाचवें दिन - 256.40 करोड़ रुपये
छठें दिन - 283.13 करोड़ रुपये
सातवें दिन - 305 करोड़ रुपये