scorecardresearch

Dussehra 2023: दशहरे पर दिखा सीएम योगी का खास अंदाज, किसने कैसे इस बार मनाई विजयदशमी

Dussehra 2023: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में शस्त्र पूजन किया और एक अग्रिम सैन्य स्थल पर सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाया.

Dussehra 2023: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में शस्त्र पूजन किया और एक अग्रिम सैन्य स्थल पर सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Dussehra | Vijay Dashmi | Vijay Dhashami

Dussehra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo: ANINewsUP)

Vijay Dashami, Dussehra2023: दशहरा (Dussehra) यानी विजयदशमी (Vijay Dashmi) के शुभ अवसर पर देशभर में उत्सव का माहौल है. जगह-जगह रामलीला का मंचन और नवरात्री की धूम देखने को मिल रही है. महापर्व के अवसर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर से भी खास तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल दशहरा मनाने गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद खास पोशाक में नजर आए हैं. उन्होंने विशेष परिधान में गोरखपुर मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने प्रदेशवाशियों आर भक्तों की शुभकामनाएं दी. सीएम योगी के अलावा देश के तमाम दिग्गजों ने दशहरा मनाया है. आइए देखते हैं किसने- किस तरीके से इस बार विजयदशमी मनाई.

विजयदशमी के मौके पर सीएम योगी ने की पूजा अर्चना

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आज विजयदशमी महापर्व का शुभारंभ प्रातःकाल श्रीनाथ जी (भगवान शिव के अवतार गुरू गोरक्षनाथ) के विशिष्ट पूजन अनुष्ठान से हुआ. गोरखपुर पहुचे सीएम योगी आदित्यनाथ परंपरा का अनुसरण करते हुए गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में विधि विधान से श्रीनाथ जी की पूजी-आराधना की. इसके बाद मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया. सीएम योगी ने करबद्ध होकर श्रीनाथ जी और सभी देश विग्रहों की परिक्रमा भी की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना की. यहां वीडियो में झलक देख सकते हैं.

Advertisment

इस दौरान नागपंथ के परंपरागत विशेष वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट, डमरू की गूंज से पूरा गोरखपुर मंदिर परिसर भक्ति भाव में तरंगित रहा. मंगलवार की सुबह विशेष परिधान में सीएम और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी पीठ की परंपरा का अनुसरण करते हुए विधि विधान से श्रीनाथ जी की पूजा अराधना की. इस पूजन की शुरूआत गोरखनाथ मंदिर में शक्तिपीठ से हुई जहां नवरात्र प्रतिपदा से अनुष्ठान चल रहे थे. गोरखपुर में दशहरा मना रहे हैं सीएम योगी ने गोरखपुर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी.

सीएम योगी ने दी दशहरे की शुभकामनाएं

श्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' (ट्विटर) के जरिए कहा- 'यतो धर्मस्ततो जयः' धर्म व न्याय की विजय के महापर्व 'विजयादशमी' की प्रदेश वासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व ढेरों मंगलकामनाएं! यह महापर्व सबके अंतस में धर्म, सत्य, अच्छाई और न्याय की स्थापना के लिए अथाह प्रेरणा भरे, यही कामना है.

सीएम योगी के अलावा तमाम दिग्गजों ने अपने-अपने तरीके से विजयदशमी का जश्न मनाया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसे मनाई विजयदशमी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में शस्त्र पूजन किया और एक अग्रिम सैन्य स्थल पर सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाया. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत की सैन्य तैयारियों की व्यापक समीक्षा की और अटूट प्रतिबद्धता और अद्वितीय साहस के साथ सीमा की रक्षा करने के लिए सैनिकों की सराहना की. बुम-ला और कई अन्य अग्रिम चौकियों का दौरा करने के बाद सैनिकों के साथ बातचीत में सिंह ने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य के मद्देनजर देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विजयदशमी पर किया शस्त्र पूजन

नागपुर की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों ने हमारे देश की विविधता में एकता का अनुभव किया.

Yogi Adityanath