/financial-express-hindi/media/post_banners/sntigmg1ExOQSvicmEYn.jpg)
Delhi NCR Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 6.2 मापी गई.
Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर से लेकर लखनऊ समेत उत्तर भारत के बड़े इलाके में मंगलवार की दोपहर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि नोएडा-गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर से लेकर भूकंप प्रभावित तमाम इलाकों में लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र नेपाल में धरती की सतह से 5 किलोमीटर नीचे था.
दोपहर 2 बजकर 51 मिनट पर आए इस तेज भूकंप से कुछ ही मिनट पहले कुछ कम तीव्रता वाला भूकंप भी आया था. दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के उस झटके की तीव्रता 4.6 तीव्रता थी. पहले झटके का केंद्र भी नेपाल में ही 10 किमी गहराई में था. दोनों बार भूकंप के केंद्र नेपाल की अलग-अलग जगहों पर थे.
Earthquake of Magnitude:6.2, Occurred on 03-10-2023, 14:51:04 IST, Lat: 29.39 & Long: 81.23, Depth: 5 Km ,Location:Nepal for more information Download the BhooKamp App https://t.co/rBpZF2ctJG@ndmaindia@KirenRijiju@Indiametdept@Dr_Mishra1966@Ravi_MoESpic.twitter.com/tOduckF0B9
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 3, 2023
एक के बाद एक महसूस किए गए भूकंप के झटकों का असर काफी देर तक रहा. सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, लखनऊ में भी लोग घबराकर अपने घरों-दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल आए.
VIDEO | Tremors felt in Lucknow, Uttar Pradesh after 6.2 magnitude #earthquake hit #Nepal.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2023
"I was sitting in my office and suddenly the glass of water and chair started shaking. We realised that it was an earthquake and immediately rushed outside the building," says a local in… pic.twitter.com/bLLkz3BjMX
भूकंप आने पर क्या करें?
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने भूकंप संबधी कुछ नसीहत दी है. भूकंप के दौरान घबराएं नहीं. एनडीएमए ने कहा है कि ट्वीट कर बताया है कि इस दौरान लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.
#भूकंप के दौरान घबराएँ नहीं, क्या करें और क्या न करें जानिए इधर 👇 #earthquakepic.twitter.com/0rg2Gv3NG9
— NDMA India | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 🇮🇳 (@ndmaindia) October 3, 2023