scorecardresearch

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2

Strong Tremors of Earthquake in Delhi-NCR: दोपहर 2.51 बजे महसूस किए गए तेज झटके, नेपाल में धरती की सतह से 5 किमी नीचे था केंद्र, दोपहर 2.25 पर भी आया था 4.6 की तीव्रता का भूकंप

Strong Tremors of Earthquake in Delhi-NCR: दोपहर 2.51 बजे महसूस किए गए तेज झटके, नेपाल में धरती की सतह से 5 किमी नीचे था केंद्र, दोपहर 2.25 पर भी आया था 4.6 की तीव्रता का भूकंप

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Delhi NCR Earthquake:

Delhi NCR Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 6.2 मापी गई.

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर से लेकर लखनऊ समेत उत्तर भारत के बड़े इलाके में मंगलवार की दोपहर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि नोएडा-गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर से लेकर भूकंप प्रभावित तमाम इलाकों में लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र नेपाल में धरती की सतह से 5 किलोमीटर नीचे था.

दोपहर 2 बजकर 51 मिनट पर आए इस तेज भूकंप से कुछ ही मिनट पहले कुछ कम तीव्रता वाला भूकंप भी आया था. दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के उस झटके की तीव्रता 4.6 तीव्रता थी. पहले झटके का केंद्र भी नेपाल में ही 10 किमी गहराई में था. दोनों बार भूकंप के केंद्र नेपाल की अलग-अलग जगहों पर थे.

Advertisment

एक के बाद एक महसूस किए गए भूकंप के झटकों का असर काफी देर तक रहा. सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, लखनऊ में भी लोग घबराकर अपने घरों-दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल आए.

भूकंप आने पर क्या करें?

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने भूकंप संबधी कुछ नसीहत दी है. भूकंप के दौरान घबराएं नहीं. एनडीएमए ने कहा है कि ट्वीट कर बताया है कि इस दौरान लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

Earthquake