New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/LoDGNjZQEWD8ZPUdCLVo.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ywGvNdOfzdIm4shs7mTA.jpg)
सोमवार को राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. ऐसा दोपहर 2.40 बजे के आसपास हुआ. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 2.7 थी. अभी तक इस भूकंप से अभी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. इससे पहले रविवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ऐसा शाम 5.45 के आसपास हुआ. IMD के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र पूर्वी दिल्ली था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 थी.
Advertisment
,
Earthquake with magnitude 2.7 hits Delhi
— Press Trust of India (@PTI_News) April 13, 2020