/financial-express-hindi/media/post_banners/2eBmfGaBAxx8CFGPypjv.jpg)
Rajasthan Election New Date : राजस्थान में विधानसभा के चुनाव अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को कराए जाएंगे. (File Photo : Indian Express)
EC changes Rajasthan polling date to November 25: केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया है. आयोग ने बुधवार को एलान किया कि राजस्थान में विधानसभा के चुनाव अब शनिवार 25 नवंबर को कराए जाएंगे. इससे पहले आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते समय कहा था कि राजस्थान की सभी विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार 23 नंवबर को मतदान कराया जाएगा. लेकिन अब आयोग ने वोटिंग की तारीख बदलने का एलान कर दिया है.
देव उठनी एकादशी के कारण बदली मतदान की तारीख
चुनाव आयोग ने इस बारे में जारी एक बयान में कहा है कि मतदान की तारीख में बदलाव का फैसला कई पार्टियों और सामाजिक संगठनों के अनुरोध पर किया गया है, क्योंकि 23 नंवबर को राज्य में बड़ी संख्या में शादियां होने वाली हैं. आयोग ने कहा है कि मतदान की तारीख नहीं बदले जाने पर बड़ी संख्या में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता, जिसका असर मतदान के प्रतिशत पर भी पड़ सकता था. 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में मतदान का प्रतिशत 74.1 फीसदी रहा था. राजस्थान में 23 नवंबर को देव-उठनी एकादशी मनाई जाती है, जो शादियों के मुहूर्त का पहला दिन होता है. इस दिन राज्य में 50 हजार से भी ज्यादा शादियां होने का अनुमान है.
Also read : हमास के हमले के बाद फिलिस्तीन पर इजरायल का पलटवार जारी, गाजा में भारी तबाही
चुनाव से जुड़ी बाकी तारीखों में कोई बदलाव नहीं
आयोग ने यह भी बताया है कि चुनाव से जुड़ी अन्य तारीखों, मसलन अधिसूचना जारी होने की तारीख और नामांकन करने और वापस लेने की अंतिम तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. राज्य में वोटों की गिनती भी पहले की तरह 3 दिसंबर को ही होगी. राजस्थान के अलावा जिन और 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें भी मतगणना 3 दिसंबर को ही होनी है. चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों - राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के लिए विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा इसी सोमवार को की थी. चुनाव आयोग द्वारा घोषित इस कार्यक्रम के मुताबिक मिजोरम में 7 नवंबर को, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नंवबर को, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को और तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.