scorecardresearch

EVM for remote voting : रिमोट वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने बनवाई खास EVM, घर से दूर रहने वाले भी कर पाएंगे मतदान, 16 जनवरी को होगा डेमो

Remote Voting Machine for Domestic migrants: चुनाव आयोग की नई पहल से उन मतदाताओं को फायदा होगा जो अपने गांव-शहर से दूर रहने की वजह से चुनाव में वोट नहीं डाल पाते हैं.

Remote Voting Machine for Domestic migrants: चुनाव आयोग की नई पहल से उन मतदाताओं को फायदा होगा जो अपने गांव-शहर से दूर रहने की वजह से चुनाव में वोट नहीं डाल पाते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
EVM for remote voting, Remote Voting Machine for Domestic migrants, रिमोट वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने बनवाई खास ईवीएम

EC Develops Remote EVM Prototype: चुनाव आयोग ने एक ऐसी नई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) तैयार करवाई है, जिसकी मदद से देश के मतदाता अपने गृह राज्य से बाहर रहने पर भी चुनाव में वोटिंग कर पाएंगे.

EC develops Remote EVM prototype for domestic migrants : अगर आप अपने गृह राज्य या मतदान क्षेत्र से बाहर रहने के कारण कई बार चुनावों में चाहकर भी मतदान नहीं कर पाते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. देश के चुनाव आयोग ने एक ऐसी नई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) तैयार करवाई है, जिसकी मदद से देश के मतदाता अपने गृह राज्य से बाहर रहने पर भी चुनाव में वोटिंग कर पाएंगे. यह जानकारी भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने गुरुवार को जारी एक बयान में दी है. चुनाव आयोग ने यह भी बताया है कि देश के तमाम राजनीतिक दलों के लिए इस नई रिमोट वोटिंग मशीन का प्रदर्शन (demonstration) 16 जनवरी को किया जाएगा.

72 चुनाव क्षेत्रों के लिए एक साथ हो सकेगा मतदान

चुनाव आयोग के लिए इस नई रिमोट ईवीएम को विकसित करने का काम देश की एक सरकारी कंपनी ने किया है. नई रिमोट ईवीएम की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक जगह पर रखी एक ही मशीन से 72 अलग-अलग चुनाव क्षेत्रों के लिए मतदान कराया जा सकता है. यही वजह है कि इसे मल्टी कॉन्स्टीट्यूएंसी रिमोट ईवीएम (multi-constituency remote EVM) भी कहा जा रहा है. गौरतलब है कि मौजूदा सिस्टम में एक ईवीएम सिर्फ एक ही चुनाव क्षेत्र के लिए इस्तेमाल की जाती है.

Advertisment

Also Read : मंदी झेल रही दुनिया के लिए भारत ‘शाइनिंग स्पॉट’, 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की बन सकता है अर्थव्यवस्था- मुकेश अंबानी

16 जनवरी को होगा नई तकनीक वाली EVM का डेमो

चुनाव आयोग का कहना है कि यह नई रिमोट ईवीएम देश के उन नागरिकों को ध्यान में रखकर ही विकसित की गई है, जो अपने गृह राज्य से बाहर रहने के कारण चुनावों में भागीदारी नहीं कर पाते हैं. आयोग ने यह भी बताया है कि उसने 16 जनवरी को नई मशीन और तकनीक का प्रदर्शन करने का फैसला किया है, जिसके लिए तमाम राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है. आयोग के मुताबिक उसने रिमोट वोटिंग की इस अवधारणा के बारे में एक कंसेप्ट नोट (concept note) भी जारी किया है, जिस पर राजनीतिक दलों से अपनी राय देने को कहा गया है. आयोग ने राजनीतिक दलों से कहा है कि वे इस नई व्यवस्था को लागू करने से जुड़ी कानूनी, प्रशासनिक और तकनीकी चुनौतियों के बारे में अपना नजरिया पेश करें.

Also Read : ITR Filing Last Date : 31 दिसंबर है देर से इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख, चूक गए तो हो सकता है बड़ा नुकसान

चुनाव में बढ़ेगी लोगों की भागीदारी : मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने पिछले दिनों युवाओं और शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने पर काफी जोर दिया है. और अब रिमोट वोटिंग के लिए यह नई पहल की जा रही है, जो चुनाव में लोगों की भागीदारी को काफी बढ़ा सकती है.

Evm Electronic Voting Machine Election Commission