/financial-express-hindi/media/media_files/0RGYsX0UCgfBBJQ67A3v.jpg)
Rajasthan Election 2023: राजस्थान की एक चुनावी सभा में भाषण देते राहुल गांधी. ऐसी ही एक सभा में कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को ‘पनौती’ कह दिया, जिस पर उन्हें चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. (Photo : PTI)
EC notice to Rahul Gandhi for Panauti, pickpocket remarks: राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई कुछ विवादित टिप्पणियों के मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. आयोग ने राहुल गांधी को ये नोटिस चुनावी भाषणों में पीएम मोदी को ‘पनौती’ कहकर बुलाने और उनके खिलाफ टिप्पणियां करते समय ’जेबकतरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के मामले में जारी किया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राहुल गांधी की 'पनौती', 'पॉकेटमार' और कर्ज माफी से जुड़ी टिप्पणियों के खिलाफ बुधवार को ही चुनाव आयोग से शिकायत की थी. राहुल को आयोग के नोटिस का जवाब शनिवार शाम तक देना है.
राजस्थान के भाषण में राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने हाल ही में राजस्थान की चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत की हार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी. राहुल ने कहा था, “"हां...क्या? पनौती...पनौती..पनौती...अच्छा भला हमारे लड़के वहां पर वर्ल्ड कप जीत जाते...पनौती हरवा दिया...टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, मगर जनता जानती है."
पनौती 😉 pic.twitter.com/kVTgt0ZCTs
— Congress (@INCIndia) November 21, 2023
राहुल गांधी ने इस भाषण में दी थी जेबकतरों की मिसाल
इसके साथ ही उन्होंने अपने भाषणों में पीएम मोदी पर हमला करते हुए यह भी कहा था कि वे लोगों का ध्यान भटकाते हैं और उनके करीबी उद्योगपति मित्र लोगों की जेब काट लेते हैं. राहुल ने अपने भाषण में कहा था, “जब जेबकतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं, तो सबसे पहले वो ध्यान भटकाते हैं. एक सामने से आकर ध्यान भटकाता है, दूसरा पीछे से जेब काट देता है और तीसरा जरूरत पड़ने पर डराता-धमकाता है. इसी तरह, पीएम मोदी ध्यान भटकाते हैं, अडानी जेब काटते हैं और अमित शाह लाठी चलाते हैं.”
जब जेबकतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं, तो सबसे पहले वो ध्यान भटकाते हैं।
— Congress (@INCIndia) November 22, 2023
एक जेबकतरा सामने से आकर ध्यान भटकाता है, दूसरा पीछे से जेब काट देता है और तीसरा जरूरत पड़ने पर डराता-धमकाता है।
इसी तरह, PM मोदी ध्यान भटकाते हैं, अडानी जेब काटते हैं और अमित शाह लाठी चलाते हैं।
:… pic.twitter.com/ak3XmNBEf2
राहुल को शनिवार शाम तक देना है नोटिस का जवाब
चुनाव आयोग ने बीजेपी की इस शिकायत पर अगले ही दिन कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाली 'पनौती', 'जेबकतरों' और कर्ज माफी संबंधी टिप्पणियों पर जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए राहुल गांधी को शनिवार शाम तक का वक्त दिया है.
राजस्थान की जनता जवाब देगी : अमित शाह
गुरुवार को राजस्थान में चुनाव प्रचार कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री मोदी को 'पनौती' बताने वाले राहुल गांधी के बयान की निंदा की है. राजस्थान में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इस बारे में टिप्पणी करते हुए अमित शाह ने कहा कि ‘‘मोदी जी के लिए राजस्थान में अपशब्दों का प्रयोग किया गया है और जनता मतदान में इसका जवाब देगी.’’ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मिलकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत का पत्र दिया था. बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा था कि एक वरिष्ठ राजनेता को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता. चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में राहुल गांधी को याद दिलाया है कि आदर्श आचार संहिता नेताओं को अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ ऐसे आरोप लगाने की इजाजत नहीं देती, जो साबित न हुए हों.