scorecardresearch

Economic Survey 2020-21 Updates: ग्रोथ को बढ़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश जरूरी

Economic Survey 2021 India, आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) 2020-21 Updates: संसद का बजट सत्र 2021 शुरू

Economic Survey 2021 India, आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) 2020-21 Updates: संसद का बजट सत्र 2021 शुरू

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Economic Survey 2020-21

"The 100 unicorns, which India now has, are built on the quality of their ideas instead of any connections or dynastic successions," said CEA. (Image: PTI)

Union Budget Economic Survey 2021 in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 को पेश किया. इसके बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) केवी सुब्रमण्यन ने आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 की डिटेल्स को सबके साथ साझा किया. इस दौरान सीईए ने आर्थिक सर्वेक्षण का मोबाइल ऐप भी लाॅन्च किया.

आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की वास्‍तविक जीडीपी वृद्धि दर 11 फीसदी रहेगी. वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर (-) 7.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है. हालांकि व्‍यापक कोविड19 टीकाकरण अभियान, सेवा क्षेत्र में तेजी से हो रही बेहतरी, बिजली की मांग, रेल माल भाड़ा, ई-वे बिलों, जीएसटी कलेक्शन बढ़ने और उपभोग एवं निवेश में तीव्र वृद्धि की बदौलत ‘V’ आकार में आर्थिक विकास होगा.

Advertisment

आर्थिक सर्वे में यह भी कहा गया है कि आईएमएफ के अनुसार, भारत अगले दो वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगा. भारत में चालू खाता सरप्लस वित्त वर्ष 2021 में जीडीपी का 2 फीसदी रहेगा, जो 17 वर्षों के बाद ऐतिहासिक उच्‍चतम स्‍तर है.

बजट सत्र शुरू

इससे पहले, संसद के बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ हुई. राष्ट्रपति ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया और सरकार के कामकाज का उल्लेख किया. आमतौर पर आम बजट पेश किए जाने के पूर्व कार्यदिवस पर आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाता है. इसमें देश अर्थव्‍यवस्‍था की सेहत का पूरा लेखा-जोखा रहता है. इस बार 31 जनवरी को रविवार होने के कारण आर्थिक सर्वेक्षण 29 जनवरी को संसद में पेश किया जा रहा है.

Budget 2021: क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे, बजट से इसका कैसे लेना-देना?

Economic Survey Union Budget 2021 Nirmala Sitharaman Budget Session