scorecardresearch

Byju के सीईओ के ठिकानों पर ED की छापेमारी, विदेशी पैसे से जुड़े मामले में कार्रवाई

ईडी ने बताया कि बायजू सीईओ रवींद्रन बायजू के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई डाक्यूमेंट्स और डिजिटल डेटा जब्त किए गए.

ईडी ने बताया कि बायजू सीईओ रवींद्रन बायजू के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई डाक्यूमेंट्स और डिजिटल डेटा जब्त किए गए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
byju-raveendran

Byju के सीईओ रवींद्रन बायजू (IE File)

ED Conducts Searches at Home, Offices of Byju’s CEO Raveendran over Alleged FEMA Violations: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने बायजू के सीईओ रवींद्रन बायजू के आवास और ऑफिस पर छापेमारी की. इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने शनिवार को विदेशी पैसे के लेनदेन से जुड़े मामले में बेंगलुरु स्थित एडटेक बायजू सीईओ के कई ठिकानों की तलाशी ली है. बताया जा रहा है कि फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट यानी फेमा (FEMA) कानून उल्लंघन के मामले में उन पर कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह जानकारी देते हुए ईडी ने बताया कि बायजू सीईओ रवींद्रन बायजू के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई डाक्यूमेंट्स और डिजिटल डेटा जब्त किए गए.

ईडी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

ईडी ने शनिवार को FEMA कानून के तहत रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' (बायजू ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म) के बेंगलुरु स्थित 3 ठिकानों पर छापेमारी की जानकारी दी. इस दौरान विभिन्न संदिग्ध डाक्यूमेंट्स मिलने और डिजिटल डेटा जब्त किए जाने के बारे में भी ट्वीट के जरिए बताया है.

Advertisment

(अपडेट जारी..)

Byjus