scorecardresearch

एक साल और ईडी डायरेक्टर बने रहेंगे एसके मिश्रा, अगले हफ्ते खत्म होने वाला था कार्यकाल

अगले हफ्ते एसके मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने वाला था.

अगले हफ्ते एसके मिश्रा का कार्यकाल खत्म होने वाला था.

author-image
PTI
New Update
ED Director S K Mishra tenure extended by one year CENTRAL GOVERNMENT DECISION

दो साल पहले 2018 में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था.

केंद्र सरकार ने ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल को एक साल के बढ़ा दिया है. इसके लिए 2018 में जारी किए गए उनके अप्वाइंटमेंट लेटर को संशोधित किया गया. 60 वर्षीय मिश्रा 1984 बैच के इनकम टैक्स कैडर के इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर (आईआरएस ऑफिसर) हैं. दो साल पहले 2018 में उन्हें एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था.

यह भी पढ़ें-सैनिकों के बीच दिवाली मनाई पीएम मोदी ने

अगले हफ्ते खत्म होने वाला था कार्यकाल

प्रवर्तन निदेशालय (ED) डायरेक्टर के तौर पर मिश्रा का कार्यकाल अगले हफ्ते खत्म होने वाला था. बता दें कि ईडी डायरेक्टर का कार्यकाल दो साल का होता है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक उनका कार्यकाल पद भार लेने के तीन साल तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, होगा. इसका मतलब हुआ कि 2018 में पदभार संभालने के तीन साल तक या अगले आदेश तक वह पद पर बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें- 69 हजार इलेक्ट्रिक कार वापस मंगा रही जनरल मोटर्स

मनी लांड्रिंग और आतंकी फंडिंग को पकड़ती है ईडी

Advertisment

ईडी एक केंद्रीय जांच एजेंसी है जो दो केंद्रीय कानूनों को लागू करवाती है. इसमें से एक प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) और दूसरा फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) है. ये कानून मनी लांड्रिंग, आतंकी फंडिंग, काला धन और हवाला या गैरकानूनी वित्तीय लेन-देन को रोकने के लिए बनाए गए हैं.