scorecardresearch

ED के 9वीं बार समन भेजने पर AAP का पलटवार, आतिशी ने कहा, केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि कोर्ट तय करेगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी द्वारा बार-बार भेजा जा रहा समन कानूनी है या गैर-कानूनी. उन्होंने यह भी कहा कि ईडी के समन पर सीएम केजरीवाल को जाना पड़ेगा या नहीं, ये भी कोर्ट फैसला करेगा.

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि कोर्ट तय करेगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी द्वारा बार-बार भेजा जा रहा समन कानूनी है या गैर-कानूनी. उन्होंने यह भी कहा कि ईडी के समन पर सीएम केजरीवाल को जाना पड़ेगा या नहीं, ये भी कोर्ट फैसला करेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Arvind Kejriwal Summons

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते दिन राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे. (Express File)

ईडी के एक और समन पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. पार्टी की नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जो नेता बार-बार कह रहे थे कि आरविंद केजरीवाल ईडी और कोर्ट से भाग रहे हैं, गिरफ्तार होंगे कल उनको अपना जवाब मिल गया. उन्होंने कहा कि अब राउस एवेन्यू कोर्ट इस बात को एग्जामिन करेगा कि जो समन ईडी अरविंद केजरीवाल को भेज रही है. वह समन कानूनी है या गैर-कानूनी है. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल को समन पर ईडी के समक्ष जाना होगा या नहीं जाना होगा. अब पूरे मसले पर कानूनी बहस जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे. बार-बार समन पर जांच एजेंसी के समक्ष न पेश होने पर ईडी ने कोर्ट का रूख किया था.

केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश: आतिशी

आप नेता आतिशी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता (पीएम मोदी) कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते नही हैं. वो इस बात का इंतजार नहीं कर रहे हैं कि इस कानूनी प्रक्रिया का क्या निष्कर्ष निकलेगा. कोर्ट क्या फैसला सुनाएगी. अतिशी ने कहा कि भाजपा नेताओं को कानून, जांच और न्याय कोई मतलब नहीं है. उन्हें जांच से सच्चाई क्या है? इससे भी कोई मतलब नहीं है. पीएम मोदी को सिर्फ एक बात से मतलब है कि किसी न किसी तरीके से  चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दो. केजरीवाल को चुनाव प्रचार (कैंपेन) करने से रोक दो. सिर्फ यही नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी और उनकी ईडी और सीबीआई का एक इकलौता मकसद है.

Advertisment

Also Read : Lok Sabha Election Dates: 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे, जानिए आपके यहां कब है मतदान

9वें समन के अलावा एक अन्य मामले में भी केजरीवाल को मिला नोटिस

अतिशी ने कहा कि यही कारण है कि कोर्ट की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई उसके खत्म होने का इंतजार नहीं किया. कुछ ही घंटे के अंदर उसी मामले में (जिस पर कोर्ट में बहस हो रही है) कल शाम को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को एक और समन भेजा. इस बार न सिर्फ दिल्ली शराब नीति मामले में समन भेजा गया बल्कि दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े एक अन्य मामले में भी सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर बुलाया गया. यानी लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के एलान के कुछ ही घंटे बाद सीएम केजरीवाल को दो नोटिस भेजे गए.

आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े एक "फर्जी" मामले में अपनी जांच में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन भेजा है. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया, ‘‘कोई नहीं जानता कि डीजेबी का यह मामला किस चीज को लेकर है. यह किसी भी तरह केजरीवाल को गिरफ्तार करने और उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने की एक वैकल्पिक योजना लगती है.

18 मार्च को ईडी ने केजरीवाल को नए मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

आतिशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के कुछ घंटों बाद शनिवार को दो समन मिले जिनमें केजरीवाल को अगले सप्ताह संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि इनमें से एक आबकारी नीति मामले से जुड़ा है और दूसरा डीजेबी से संबंधित है. एक अधिकारी के हवाले से पीटीआई भाषा ने जानकारी दी है कि ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 18 मार्च को पेश होने के लिए एक और समन जारी किया.

ईडी ने केजरीवाल को 9वां समन भेजकर 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया 

ईडी ने शनिवार की शाम दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को 9वां समन भेजा है. सीएम को 21 मार्च को आने के लिए कहा गया है. इससे पहले ईडी केजरीवाल को आठ बार समन भेज चुकी है. लेकिन मुख्यमंत्री ने इन समन को अवैध बताते हुए हर बार पेश होने से इनकार किया है. अब केजरीवाल को ईडी ने फिर एक बार समन भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है. 

Also Read : अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दर फैसलों से तय होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा, लोकसभा चुनाव पर रहेगी निवेशकों की नजर

पिछले दिन दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे. अदालत ने मामले में पिछले आठ समन में से 6 की अवहेलना करने के लिए ईडी की ओर से दायर दो शिकायतों पर केजरीवाल को शनिवार को जमानत दे दी. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने कहा अपराध जमानती होने के कारण आरोपी अरविंद केजरीवाल को जमानत दी जाती है. अदालत ने ईडी को शिकायतों से संबंधित दस्तावेज केजरीवाल को सौंपने का भी निर्देश दिया. ईडी ने मामले में जारी समन पर पेश नहीं होने के लिए केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए मजिस्ट्रेट अदालत का रुख किया था. इस मामले में दो दिन पहले बीआरएस नेता के. कविता को ईडी ने गिरफ्तार किया था.

दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है. ईडी ने कहा है कि आरोपी 2021-22 के लिए दिल्ली शराब नीति बनाने को लेकर केजरीवाल के संपर्क में थे. इस मामले में ईडी अब तक ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह, पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर और कुछ शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी ने अपने आरोप पत्र में दावा किया था कि ‘आप’ ने गोवा विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में लगभग 45 करोड़ रुपये की "अपराध से अर्जित आय" का इस्तेमाल किया था.

Aam Aadmi Party