scorecardresearch

ED raids Delhi Minister: केजरीवाल के एक और मंत्री ईडी के निशाने पर, PMLA केस में राजकुमार आनंद के ठिकानों पर छापेमारी

ED raids on Raaj Kumar Anand: दिल्ली के सामाजिक कल्याण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के सरकारी घर समेत करीब एक दर्जन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है.

ED raids on Raaj Kumar Anand: दिल्ली के सामाजिक कल्याण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के सरकारी घर समेत करीब एक दर्जन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ED, DELHI MINISTER, ED RAIDS, ईडी, दिल्ली मंत्री, ईडी छापेमारी, दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद पर ईडी का छापा, Raaj Kumar Anand, money laundering probe, AAP leader, आप नेता के घर छापेमारी, Prevention of Money Laundering Act, PMLA, ED summon for Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal, ED questioning, Delhi Excise Policy Case, AAP, MP Election 2023, अरविंद केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन, ईडी पूछताछ, दिल्ली आबकारी नीति मामला, आप

ED raids Delhi Minister: दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के सरकारी आवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान. (PTI Photo)

ED raids Delhi Minister Raaj Kumar Anand in PMLA case: दिल्ली की केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री केंद्र सरकार की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर आ गए हैं. ईडी ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सामाजिक कल्याण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है. मंत्री के जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनमें सिविल लाइंस का सरकारी आवास भी शामिल है. गुरुवार की सुबह करीब 7.30 बजे से शुरू हुई इस छापेमारी के दौरान ईडी की टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवान भी मौजूद रहे.

कस्टम ड्यूटी चुराने, हवाला के जरिए लेनदेन जैसे आरोप

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि केजरीवाल सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के खिलाफ ईडी की जांच प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत की जा रही है. यह जांच डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) द्वारा फाइल की गई एक चार्जशीट में लगाए गए आरोपों के आधार पर शुरू हुई है. DRI ने अपनी चार्जशीट में उन पर इंपोर्ट करते समय गलत जानकारी देकर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कस्टम ड्यूटी की चोरी करने और हवाला के जरिए लेनदेन करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. सूत्रों ने बताया कि हाल ही में एक स्थानीय अदालत ने DRI की प्रोसेक्यूशन कंप्लेंट (prosecution complaint) का संज्ञान लिया है, जिसके बाद ईडी ने आनंद और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ PMLA का केस दर्ज किया है. 57 साल के राजकुमार आनंद दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री के अलावा दिल्ली के पटेल नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक भी हैं.

Advertisment

Also read :ED action on Naresh Goyal : प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, जेट एयरवेज और नरेश गोयल परिवार की 538 करोड़ की संपत्तियां PMLA केस में जब्त

जांच के दायरे में हैं केजरीवाल सरकार के कई मंत्री

राजकुमार आनंद केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर आए केजरीवाल सरकार के पहले मंत्री नहीं हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फरवरी से ही जेल में बंद हैं, जबकि एक और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में लंबे समय तक रहने के बाद फिलहाल खराब सेहत की वजह से जमानत पर बाहर हैं. इनके अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी जेल भेजे जा चुके हैं. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी गुरुवार 2 नवंबर को ही ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वे ईडी के समन को गैर-कानूनी और राजनीति प्रेरित बताकर मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने चले गए. इससे पहले केजरीवाल को ईडी का समन भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने आशंका जाहिर की थी कि 2 नवंबर को पूछताछ के बाद ईडी उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है. आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि बीजेपी ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके उन्हें खत्म करना चाहती है. जबकि बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार और उनकी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, इसीलिए उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

Enforcement Directorate Delhi Government Delhi Arvind Kejriwal