scorecardresearch

ED raids on Sanjay Singh: संजय सिंह पर ED के छापे को AAP ने बताया अडानी पर सवाल उठाने का बदला, बीजेपी बोली- केजरीवाल के साथी बेनकाब

ED raids Sanjay Singh's premises in Delhi: ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग केस में संजय सिंह के घर की छापेमारी, AAP ने अपने सांसद का किया बचाव

ED raids Sanjay Singh's premises in Delhi: ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग केस में संजय सिंह के घर की छापेमारी, AAP ने अपने सांसद का किया बचाव

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ED raid, ED raids Sanjay Singh, AAP MP, Raid on Sanjay Singh, PMLA Case, Arvind Kejriwal, Delhi Government, Delhi Excise Policy Scam, Delhi Excise Policy Case, Adani Issue, Gautam Adani, Gopal Rai, Virendraa Sachdeva, Rina Gupta, ईडी का छापा, आप सांसद संजय सिंह पर ईडी का छापा, संजय सिंह पर छापा, पीएमएलए केस, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला, दिल्ली शराब घोटाला, दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामला, अडानी ग्रुप, गौतम अडानी, गोपाल राय, वीरेंद्र सचदेवा, रीना गुप्ता

ED raids Sanjay Singh's residence: दिल्ली में ईडी के छापे के दौरान AAP सांसद संजय सिंह के घर के बाहर जमा मीडिया कर्मियों की भीड़. (Photo : ANI)

ED raids Sanjay Singh's premises in PMLA case linked to the Delhi excise policy: आम आदमी पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापों के बाद अपने सांसद संजय सिंह का खुलकर बचाव किया है. ईडी ने संजय सिंह के घर पर बुधवार को छापे मारे हैं. पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि इन छापों को कथित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है. एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि इस केस से जुड़े कुछ और लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. लेकिन आम आदमी पार्टी का कहना है कि ईडी ने संजय सिंह को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया है, क्योंकि उन्होंने अडानी ग्रुप से जुड़े मसले को संसद में उठाया है. संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा है कि वे ईडी के अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.

केजरीवाल और उनके मंत्री बेनकाब हो चुके हैं : बीजेपी

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संजय सिंह के खिलाफ जारी कार्रवाई का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले की जांच में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके ‘कट्टर ईमानदार’ सहयोगी अब पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं. सचदेवा ने कहा कि हम पहले दिन से ही कहते आ रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की जनता को लूटने का काम किया है.

Advertisment

Also read : इंडिया अलायंस ने की पत्रकारों पर छापेमारी की निंदा, कहा-सच बोलने वालों को निशाना बना रही सरकार

छापों में पहले भी कुछ नहीं मिला, अब भी नहीं मिलेगा : AAP

आप की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि संजय सिंह अडानी ग्रुप से जुड़े मुद्दों को उठाते रहते हैं. इसीलिए उनके घर पर छापेमारी हो रही है. उन्होंने कहा कि पहले तो उन्होंने मंगलवार को कुछ पत्रकारों को निशाना बनाया और अब संजय सिंह के घर पर रेड की जा रही है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले 15 महीनों के दौरान केंद्र सरकार की एजेंसियां ऐसे ही छापे हजारों जगहों पर मार चुकी हैं. सीबीआई और ईडी ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन उन्हें पहले भी कुछ नहीं मिला था और आज संजय सिंह के घर पर भी कुछ नहीं मिलेगा.

ED की चार्जशीट में संजय सिंह का जिक्र

इससे पहले ईडी के अधिकारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के स्टाफ और उनसे जुड़े कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ कर चुके हैं. ईडी ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह के नाम का जिक्र किया है. इसमें कहा गया है कि दिनेश अरोरा नाम के एक बिचौलिये ने दावा किया है कि वो अपने रेस्टोरेंट अनप्लग्ड कोर्टयार्ड (Unplugged Courtyard) में हुई एक पार्टी के दौरान संजय सिंह से मिल चुका है. अरोरा का दावा है कि संजय सिंह ने 2020 में उससे कहा था कि वो रेस्टोरेंट मालिकों से आम आदमी पार्टी के लिए फंड जुटाने को कहे. यह फंड दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जुटाए जाने थे. ईडी के मुताबिक दिनेश अरोरा ने यह भी कहा है कि उसने आप के फंड के लिए 82 लाख रुपये का चेक भी दिया था.

बिचौलिये का दावा, संजय सिंह के साथ केजरीवाल से मिला था

ईडी की चार्जशीट के मुताबिक दिनेश अरोरा ने बताया है कि एक और आरोपी अमित अरोरा ने अपनी शराब की दुकान को ओखला से पीतमपुरा में शिफ्ट कराने में मदद मांगी थी. दिनेश अरोरा के मुताबिक उसके कहने पर संजय सिंह ने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बात की और फिर एक्साइज डिपार्टमेंट ने इस मसले को सुलझा दिया. दिनेश अरोरा ने यह दावा भी किया है कि वो संजय सिंह के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी एक बार मिल चुका है, जबकि सिसोदिया से उसकी बातचीत 5-6 बार हो चुकी है.

Also read : इसी हफ्ते खत्म हो रही है 2000 के नोट बैंकों में जमा करने की डेडलाइन, आगे के लिए क्या है RBI का निर्देश?

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी विवाद में क्या है आरोप

दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी विवाद में केजरीवाल सरकार पर शराब के लाइसेंस देने की नीति में गड़बड़ी करने का आरोप है. आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप है कि उसने शराब के लाइसेंसिंग के लिए ऐसी पॉलिसी बनाई थी, जिसमें शराब कारोबारियों को न सिर्फ कार्टेल बनाने की छूट मिल गई थी, बल्कि कुछ डीलर्स को खास तौर पर फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई थी. आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने इसके एवज में कुछ शराब डीलर्स से रिश्वत भी ली थी. हालांकि बाद में दिल्ली सरकार की इस एक्साइस पॉलिसी को रद्द कर दिया गया और फिर दिल्ली के उप-राज्यपाल ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश कर दी. इसके बाद ईडी ने भी इस कथित घोटाले के सिलसिले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है. हालांकि आम आदमी पार्टी इस सिलसिले में लगाए जा रहे तमाम आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और मोदी सरकार की विपक्ष को निशाना बनाने की साजिश का हिस्सा बताती है.

Arvind Kejriwal Aap Bjp Delhi Government Enforcement Directorate