/financial-express-hindi/media/post_banners/TxDb6nHZfj0TdR7hbFPB.jpg)
आठ बुनियादी उद्योगों (Core Sector) के उत्पादन में गिरावट का सिलसिला अक्टूबर में लगातार आठवें महीने जारी रहा.
आठ बुनियादी उद्योगों (Core Sector) के उत्पादन में गिरावट का सिलसिला अक्टूबर में लगातार आठवें महीने जारी रहा. आठ बुनियादी उद्योगों में अक्टूबर में 2.5 फीसदी की गिरावट हुई. इसकी मुख्य वजह कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और स्टील के उत्पादन में गिरावट होना है. आठ कोर सेक्टर में अक्टूबर 2019 में 5.5 फीसदी की गिरावट आी थी. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को यह आंकड़े जारी किए हैं.
समीक्षाधीन महीने के दौरान कोयला, उवर्रक, सीमेंट और बिजली सेक्टर ने जहां सकारात्मक ग्रोथ दर्ज की, वहीं कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और स्टीलव में नकारात्मक ग्रोथ देखी गई है.
अप्रैल-अक्टूबर के दौरान क्षेत्रों का उत्पादन 13 फीसदी गिर गया, जो पिछली तिमाही की समान अवधि में 0.3 फीसदी की ग्रोथ का था.
Q2FY21 GDP: जुलाई-सितंबर में जीडीपी 7.5% गिरी, देश टेक्निकल रिसेशन के दौर में