/financial-express-hindi/media/post_banners/31dqj27lwBkTuY0gApi8.jpeg)
कांग्रेस के 11 में से 8 विधायकों ने पार्टी छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ली.
गोवा में कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए. विधायकों ने सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली. विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे माइकल लोबो के साथ ही देलिलाह लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सेक्विएरा और रूडोल्फ फर्नांडिस शामिल हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी देश में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी में कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो गई है.
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' से बुरी तरह से डरी हुई है. इसलिए वो अपनी ताकत का इस्तेमाल कर दूसरी पार्टियों के नेताओं को लालच और डर दिखाकर अपने साथ जोड़ रही है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी ट्वीट कर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से दहशत में है और ऑपरेशन कीचड़ करने में जुटी है.
गोवा विधानसभा में 33 हुई NDA के विधायकों की संख्या
गोवा में इस साल फरवरी में ही विधानसभा चुनाव हुए थे. इस चुनाव में 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में एनडीए को 25, कांग्रेस को 11 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. लेकिन अब एनडीए के विधायकों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. खास बात ये है कि विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने पार्टी के सभी प्रत्याशियों को पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ दिलाते हुए एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाए थे, जिसमें इन विधायकों को 5 साल तक पार्टी नहीं छोड़ने और कांग्रेस में रहकर ही जनता का सेवा करने की कसम दी गई थी. इससे पहले 2019 में नेता विपक्ष चंद्रकांत कावलेकर समेत कांग्रेस के 15 में से 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्हें भी सीएम प्रमोद सावंत ने ही पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.